वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जनसंख्या नियत्रंण कानून की मांग को लागू करवाने में पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रयासरत रिठोला निवासी जयपाल अब तीसरी बार पुनः चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर पीएम को ज्ञापन सौंपेगे। जयपाल रिठोला आगामी 1 मई, 2023 को दोपहर 3 बजे हाथ में तिरंगा लेकर कलेक्ट्री से पैदल रवाना होंगे।
जयपाल के अनुसार कईं वर्षों से विभिन्न तरह से अपना विरोध प्रदर्शन के साथ ही लगातार दो बार चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराये जाने की मांग की गई। वर्तमान भारत में 87 लाख 32 हजार वर्गकिमी क्षेत्रफल में 1 वर्गकिमी पर 330 नागरिक का अनुपात हो रहा है। आबादी के हिसाब से पानी बहुत कम है। जंगल कम है। जनसंख्या की बेतहाशा वृद्धि संसाधनों पर भारी पड़ रही है। नियंत्रण के अभाव में समस्या विकराल होती नजर आ रही है। देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को शीघ्र ही लागू करने की मांग को लेकर एक बार फिर 1 मई, 2023 को चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक के लिए पैदल यात्रा करेंगे।