वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जिले के शम्भूपुरा कस्बे मे महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत भव्य शोभायात्रा निकाल हर्षोल्लास से मनाया गया।
शम्भूपुरा जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन ने बताया कि सकल जैन समाज द्वारा कस्बे मे भव्य शोभायात्रा निकाली गईं, शोभायात्रा का शुभारम्भ शान्तिनाथ जैन मंदिर से हुआ जिसमे सभी पुरुष व बच्चे एक जैसी श्वेत वेशभूषा और सिर पर सभी सतरंगी साफा बांधे एवं महिलाए केशरिया सारी मे बड़ी संख्या मे समाजजन शामिल हुए, शोभायात्रा मुख्य बाजार, सावा चोराया, आरके कॉलोनी, सावा रोड होते हुए आदिनाथ जैन मंदिर पहुंची जहा सभी ने भगवान कि आरती की, जिसके बाद शोभायात्रा रेलवे कॉलोनी बालाजी मंदिर से पुनः शान्तिनाथ मंदिर पहुंची जहा समापन हुआ।
तत्पश्चात सभी जैन महावीर स्वाध्याय भवन पहुंच जहाँ धर्मशाभा के बाद स्वामिवातसल्य हुआ।
शोभायात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत
कस्बे मे जैन समाज द्वारा निकाली इस भव्य शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया, जिसमे श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल, नाकोड़ा रेस्टोरेंट, स्थानीय सरपंच अजय चौधरी एवं भाजपा कार्यकर्त्ता, माहेश्वरी समाज और किसान नेता रामप्रसाद जाट और कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।