फर्जी चेक बुक उठाकर खाते से निकाले ₹140000 पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार ।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
फर्जी तरीके से चेक बुक उठाकर खाते से मोटी रकम विड्रॉ करने के मामले में विजयपुर थाने के बरसिंग का गुड्डा निवासी रतनलाल पिता नारायण लाल गुर्जर ने जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है ।
रतन लाल के पुत्र रमेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता का खाता रोडवेज बस स्टैंड के पीछे चित्तौड़गढ़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक में है जिसमें उन्होंने एक चेक बुक ले रखी है जिसकी संपूर्ण जानकारी उनके पास हैं लेकिन उनके कूट रचित हस्ताक्षर कर बैंक से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक ओर अन्य चेक बुक इशू करवा कर उसमें से 3 बार क्रमशः 90 हजार और 20 हजार ओर 30 हजार रुपये निकालते हुए किसान क्रेडिट कार्ड के खाते से कुल रकम ₹140000 निकाल लिए तथा उनके बैंक खाते को ही शंभूपुरा शाखा में ट्रांसफर कर दिया गया। ।
रतन लाल ने कहा कि मुझ प्रार्थी आईसीआईसी बैंक शाखा रोडवेज बस स्टैंड के पीछे चित्तौड़गढ़ में गया तो मुझे जानकारी हुई कि मेरे खाते से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी हस्ताक्षर कर मेरे खाते से ₹140000 विड्रॉ करा कर शंभूपुरा में खाता ट्रांसफर कर दिया।
प्रार्थी ने यह भी बताया कि कई बार मैं बैंक में पासबुक एंट्री करवाने और स्टेटमेंट के लिए गया तो मुझे नहीं दिया गया और अभी भी बैंक द्वारा पूर्ण जानकारी नहीं दी जा रही है जिससे जिला पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।