वर्तमान विधायक को जनता ने 10 साल दिए उन्होंने जीतकर कुछ नहीं कराया लेकिन मैंने हार कर भी विकास में कोई कमी नहीं रखी: मंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के नेतावल महाराज में 11 करोड की लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन किए जिसमे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निर्मित पेयजल टंकी शिवगढ़ – चंद्रपुरा एवं बैजनाथिया का उद्घाटन, डीएमएफटी मद से स्वीकृत सड़क शिवगढ़ – चंद्रपुरा – नेतावल महाराज, बैजनाथिया – रामपुरा – घोसुंडा खेड़ा तक, मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत सड़क बैजनाथिया से गाडरी खेड़ा तक, सीएसआर मद से समुदायिक भवन नेतावल महाराज, डीएमएफटी मद से नेतावल महाराज में खेल स्टेडियम का भूमि पूजन, डीएमएफटी मद से अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि नेतावल महाराज एवं राउमावि बैजनाथिया का शिलान्यास, श्मशान विकास कार्य नेतावल महाराज का भूमि पूजन का शिलान्यास कार्यक्रम राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा परम धर्म है लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों को देखकर विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है विरोधी लोग जितना विरोध करेंगे उतनी तेजी के साथ विकास कार्य आगे बढ़ता जाएगा आज राजस्थान में सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बन गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को जनता ने 10 वर्षों तक मौका दिया उस दौरान जनता का कोई काम नहीं हुआ उनके पास केवल अपने परिवार का विकास और अपना विकास करना ही रहा मेने हारने के बाद भी सभी क्षेत्र और गांवो में विकास की कोई कमी नहीं रखी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता त्रिलोकचंद जाट जाट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास सरपंच घोसुंडा सरपंच दिनेश भोई पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट सरपंच प्रीतम कवर मंडल महामंत्री सत्यनारायण सेन पूर्व इकाई अध्यक्ष लाल सिंह समाजसेवी खुमान सिंह इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वार्ड पंच पिंटू पुरबिया समाजसेवी दिगपाल सिंह सुशीला कंवर डालू जटिया देव भील मिट्ठू लाल गाडरी राजू लाल तेली पप्पू जाट शांति बाई जाट लेहरू गुर्जर ओमप्रकाश जटिया सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।