Invalid slider ID or alias.

जिले में चैत्र नवरात्रि पर्व के तहत मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। संपूर्ण जिले में चैत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च, 2023 से 30 मार्च, 2023 तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक संस्थानों जोगणिया माता उपखंड बेगूं, आसावरा माताजी उपखंड भदेसर, मरमी माताजी उपखंड राशमी, सगरा माताजी उपखंड गंगरार, श्री चामुंडा माताजी गुलाबपुरा उपखंड गंगरार, अम्बा माताजी निंबाहेड़ा, बिसन्ती माताजी कनेरा उपखंड निंबाहेड़ा, एलवा माता जी उपखंड डूंगला, वीजासन माता जी कानरखेड़ा उपखंड भूपालसागर, झांतला माता जी उपखंड चित्तौड़गढ़, कालका माता जी दुर्ग चित्तौड़गढ़ इत्यादि पर मेला आयोजन, पदयात्रा एवं भारी संख्या में मैलार्थियों/पदयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं आम जनता का आवागमन होगा।
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले में चैत्र नवरात्रि पर्व पर आगामी दिनों में उक्त धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थलों पर आयोजित होने वाले मेलों के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्रों में मेला मजिस्ट्रेट तथा संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Don`t copy text!