Invalid slider ID or alias.

भदेसर- पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम गिला की अध्यक्षता में नवरात्रि पर्व को लेकर बैठक आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।


भदेसर। उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता शक्ति पीठ पर नवरात्रि पर्व में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भदेसर पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम जिला की अध्यक्षता में आसावरा माता मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट आसावरा माता के व्यवस्थापक भंवर सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च बुधवार से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में एकलिंगजी ट्रस्ट के नरेंद्र सिंह भगवत सिंह, थानाधिकारी शंकरलाल राव, तहसीलदार गुणवंत लाल माली, मुख्य पुजारी मदन पुरी, समाज सेवी आशीष मेनारिया, मीडिया साथी शैलेंद्र जैन, आसावरा माता ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गई जिसमें पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि नवरात्रि पर्व में मुख्य रूप से पार्किंग की समस्या रहती हैं इस हेतु सांवलिया जी मार्ग पर स्थित खाली भूमि को पार्किंग हेतु चिन्हित किया जाए साथ ही मुख्य मार्ग पर व्यापारियों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के आगे अनाधिकृत रूप से जो अतिक्रमण कर रखा है उसे हटाकर मार्ग को सुगम किया जाए साथ ही मंदिर के तालाब की ओर आने वाले मार्ग को भी खुला रखा जाए जिससे भीड़ सभी तरफ डायवर्ट हो सके श्री एकलिंगजी ट्रस्ट के भंवर सिंह शक्तावत ने बताया कि 22 मार्च प्रातः 7:15 से 9:00 तक के शुभ मुहूर्त में नवरात्रि स्थापना की जाएगी मंदिर मंडल एवं ग्राम पंचायत की ओर से इस हेतु व्यापक तैयारियां की गई है।

Don`t copy text!