वीरधरा न्यूज।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा। तालाब द्वितीय पर नरेगा कार्य चल रहा, उसी तालाब के एक पेड़ की डाली पर बैठे हुए भंवर के मधुमक्खियां उड़ने से 5 श्रमिकों को मधुमक्खियों ने डंक लगाया, मेट मोहनलाल ने ग्राम पंचायत के सरपंच देवी लाल लोहार को सूचना दी, तुरंत निर्माण कार्य पर पहुंचे घायल हुए लोगों का उपचार करवाया। रहमान खान मंसूरी, भूरा खान मंसूरी, नाथी बाई सालवी, भेरू लाल सालवी, मिट्ठू लाल जाट, मुंह हाथ पैर सिर में सूजन आ गई। घायलो को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।