Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-रेखा पारख जिलाध्यक्ष और प्रियंका मूंदड़ा बनी तहसील अध्यक्ष।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

निंबाहेड़ा। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के चित्तौड़गढ़ जिले की मासिक बैठक हैप्पी स्कूल में आयोजित की गई जिसमें महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार योगी ने संभाग अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिल्पा जैन और संभाग अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा , जिलाध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट गजेंद्र सिंह पवार एवं सर्व सदस्यों की सहमति से रेखा पारख को चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष एवं प्रियंका मूंदड़ा को तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बनाया गया एवं बैठक में आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसके तहत आगामी 23 मार्च को आने वाले नववर्ष को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। संगठन के सभी सदस्यों द्वारा दोनों अध्यक्षों को बहुत बधाई देकर मुंह मीठा करवाया गया।
इस मीटिंग में संगठन के लीला सोनी, सुमन चेचानी, दिव्या सिंघवी, भगवती शर्मा ,विजय जोशी, शिखा जैन, मनीषा मोदी, दीपिका अग्रवाल, वर्षा चपलोट, रत्ना चूगवाणी, सपना नाहर, दिव्या बहरानी ,अंजू बाबेल श्वेता सगरावत, ललिता सेन, रेखा रानी तिवारी, अलका मारवाड़ी आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!