वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। गिलूण्ड गांव में रतन डाँगी के खेत पर वानरराज की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर गांव के बजरंग दल कार्यकर्ताओं व स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के कार्यकर्ताओ ने मिलकर रीति रिवाजों के साथ वानरराज का अंतिम संस्कार किया।
बजरंग दल गिलूण्ड इकाई अध्यक्ष राकेश डाँगी ने बताया कि गांव के पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही पेड़ो की कटाई के कारण वानर व अन्य जंगली जानवर ग्रामीण इलाकों व खेतो में खाने की तलाश में आने लगे है जिस कारण से विधुत करंट व अन्य कारण कही न कही उनकी मृत्यु हो जाती है। सरकार को व वन विभाग को पहाड़ी इलाके में हो रही कटाई पर रोक लगानी चाहिए।
वानरराज की अंतिम यात्रा में उदयपुरी गोस्वामी, सुनील डाँगी, विष्ण डाँगी, रोशन डांगी, अनिल डांगी, मुकेश डांगी , पुष्कर डांगी , पुरन डांगी, सूरज तेली, किशन डांगी, रतन डाँगी, विशाल डाँगी, सुरेश डाँगी,पूरण सुथार,राहुल डाँगी, जगदीश डाँगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।