Invalid slider ID or alias.

सदर थाना पुलिस ने दो दिन में कुल 14 स्थाई वारंटों एवं 4 गिरफतारी वारंटों का किया निस्तारण, 9 आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड कर दो दिन में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 14 स्थाई वारण्टो एवं 4 गिरफतारी वारण्टो का निस्तारण किया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरकपड के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएचओ हरेन्द्रसिंह सौदा के नेतृत्व में अलग अलट टीमों का गठन किया जाकर स्थाई वारण्टी हरिशंकर पिता भैंरूलाल गौड़ कुम्भा नगर चित्तौड़गढ़, शोएब अहमद पिता परवेज अहमद निवासी मकान कुम्भानगर थाना सदर चित्तोडगढ, ओमकारेश्वर पिता कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ़, मिठुलाल उर्फ कमलेश नायक पिता शांतिलाल नायक निवासी सेगवा थाना कोतवाली निम्बाहेडा, शकुंतला पत्नि शम्भू सिंह तंवर निवासी कुम्भागनर थाना सदर चित्तौडगढ, रतन लाल पिता छोगालाल सुखवाल निवासी मरमी थाना राशमी, लोकेश कुमार पिता रामेश्वर लाल शर्मा निवासी धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ, देवी लाल पिता शंकर लाल राव निवासी कुम्भानगर थाना सदर चित्तौडगढ, नितीन पिता विष्णुशंकर कुमावत निवासी प्रतापनगर चितौडगढ़ को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन में कुल 14 स्थाई वारण्टीयों एवं 4 गिरफतारी वारण्टों का निस्तारण किया गया है।

Don`t copy text!