वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
शम्भूपुरा।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र जो कभी विधायक के बेहद नजदीकी रहे भाजपा नेता अनंत समदानी अपनी ही पार्टी के स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ चिट्ठी प्रकरण एवं भूमि को लेकर चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।
अनंत सामदानी ने बताया कि विधायक आक्या ने जो विधायक दीप्ती और स्वयं विधायक आक्या के जो लेटर वायरल हुए वो मेने करवाए यह सब आरोप मुझपर लगा रहें जो कि निराधार है और अगर उनके पास इसका कोई सबूत हें तो वो सिद्ध करें कि वो लेटर मेने बंटवाये तो मैं चित्तोड़ छोड़ दूंगा अन्यथा विधायक आक्या सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे, साथ ही उन्होंने बोहरा कब्रिस्तान के पास के पार्टी कार्यलय के नाम कि भूमि को विधायक द्वारा निजी रूप से काम मे लेने का आरोप लगाते हुए इसे पार्टी कार्यलय के लिए सुरक्षित करने कि मांग कि, उन्होंने कहा भाजपा जिलाध्यक्ष भी मामले को लेकर कमेटी बनाने और जाँच कि बात कह रहें है लेकिन ज़ब तक मुझे न्याय नहीं मिलता मैं यही भाजपा जिला कार्यलय पर आमरण अनशन पर बैठा रहूँगा।
वही सामदानी भाजपा के पुराने नेता है, अपनी ही पार्टी के विधायक आक्या के खिलाफ इस तरह आमरण अनशन पर बैठे है, जिसको लेकर एकाएक जिला भाजपा मे हलचल मच गई है।