Invalid slider ID or alias.

जिला कलेक्टर पोलवाल ने श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला में लापसी का केक काट मनाया अपना जन्मदिन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।भादसोड़ा कस्बे कि श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला मे जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल का जन्म दिवस अपने परिवार के साथ मनाया गया और जिला कलेक्टर ने आदिनाथ गौशाला का निरीक्षण भी किया, साथ में जिला परिषद के सीईओ राकेश पुरोहित, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, भादसोड़ा नायब तहसीलदार मुकेश कुमार महात्मा एवं भदेसर पीईओ बालकिशन शर्मा, महेश कुमार शर्मा, बिजली विभाग के जे ई एन राधेश्याम गाडरी आदि उपस्थित थे।
श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला के सदस्यों ने जिला कलेक्टर व साथ मे धर्मपत्नी व पुत्र के साथ गौशाला पहुंचने पर श्री कृष्ण आदिनाथ गोशाला की तरफ से उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।
गौशाला अध्यक्ष विशाल भादविया ने बताया कि जिला कलेक्टर ने अपना जन्म दिवस मनाते हुए गायों कि पूजा की एवं गायों को गुड़ खिलाया, साथ में गौशाला का निरीक्षण करते हुए बीमार गायों को देखा और उनके बारे मे जानकारी लेते हुए यहाँ किये जा रहें गौसेवा के विभिन्न कार्यों कि सराहना की, इस दौरान गाय के बछड़े के साथ जिला कलेक्टर व उनके परिवार ने फोटो भी लिए, जिला कलेक्टर ने अपने 37 वे जन्म दिवस पर लापसी का केक काटा। जिला कलेक्टर को 74 किलो गुड से तौला गया और 41 किलो की लापसी का केक बनाया जिसे जिला कलेक्टर ने अपने परिवार के साथ काटा।
इस मौके पर श्री कृष्ण आदित्यनाथ गौशाला के अध्यक्ष विशाल भादविया, पीएमओ पीयुष सोनी, रमेश अग्रवाल, बिरजू, अजय खेरोदिया मनीष रांका, शुभम अग्रवाल, भूरालाल माली, लोकेश टेलर, सोहन छिपा ने जिला कलेक्टर को श्री आदिनाथ गौशाला की मूर्ति भेट कर अभिनंदन किया।

 

Don`t copy text!