वीरधरा न्यूज़। बम्बोरी@ श्री किशन जनवा।
बंबोरी। श्री गंगेश्वर महादेव मेले के पहले दिन मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश चंद्र भराडिया, सचिव गोवर्धन आमेटा, कोषाध्यक्ष बगदीराम जणवा,उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित किया। सायकाल को श्री गंगेश्वर रंगमंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कवियित्री नैना नसीब कोटा ने गणेश वंदना कर मंच की शुरुआत की,इनके पश्चात नाथद्वारा की धरती से आए हास्य कवि कानू पंडित ने अपनी विभिन्न हास्य रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया, इनके पश्चात राहुल बजरंगी इंदौर ने वीर रस की कविता के काव्य पाठ से श्रोताओं में जोश भर दिया और जय श्री राम,वंदे मातरम, भारत माता की जय घोश के नारों से मेला प्रांगण गुंजायमान रहा।हास्य कवि धीरज शर्मा धार ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।पंडित महेंद्र मधुर आस्था ने मीठे मीठे गीतों से गंगेश्वर प्रांगण को रंगीन बना दिया।देर रात तक चले कवि सम्मेलन के सूत्रधार स्वर्ण नगरी छोटी सादड़ी के राणा राजस्थानी ने भी अपनी हास्य की रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट किया तथा वर्तमान परिपेक्ष में लव जिहाद के कारण तबाह हो रहे परिवारों पर अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मेला कमेटी के संयोजक ऊकार जनवा ने बताया कि मेले में इससे पहले कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि राकेश कोठारी विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चित्तौड़गढ़,मेला समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्र भराडिया,सचिव गोवर्धन आमेटा, कोषाध्यक्ष बगदीराम जणवा, उपाध्यक्ष पटेल लक्ष्मीनारायण, मंत्री गणपत माली,पुष्कर धाकड़ ने मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन प्रवक्ता किशन जनवा ने किया।कवियों व अतिथियों का स्वागत मंदिर कमेटी द्वारा मंगल तिलक व उपरना पहना कर व गोपाल सोनावा द्वारा सभी कवियों व अतिथियों का साफा बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। आभार मेला कमेटी अध्यक्ष जगदीश चंद्र भराडिया ने व्यक्त किया।