Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय वाद विवाद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

चित्तौरगढ़ । मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय “अखिल भारतीय श्री नंदलाल गदिया स्मृति वाद- विवाद प्रतियोगिता- 2023” का समापन हुआ । अंतिम दिन समापन के मौके पर देश के कोने-कोने से आएं प्रतिभगियों ने अंग्रेजी भाषा में “भारतीय लोकतंत्र में मतदान अनिवार्य होना चाहिए” संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये । इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। देश के विभिन्न स्थानों दिल्ली, अलीगढ़, बनारस, हरिद्वार, नोएडा, अजमेर, जयपुर आदि से पहुंचकर प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और विषय पर गंभीरता के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये। इंग्लिश भाषा की प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों ने भाग लिया वही एक दिन पूर्व आयोजित हुई हिंदी भाषा प्रतियोगिता में 156 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन की भी जमकर तारीफ की। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और वहीं प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह भी वितरित किए गए ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व सांसद सीआर चौधरी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिये पहुंचे और उन्होंने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सतत विकास मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है, हमे प्राकर्तिक संसाधनों का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि भावी पीढ़ियों के लिये इसको संजोकर रखना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओ से आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार प्रदान करने में सक्षम बने ताकि एक युवा उद्यमी सैकड़ों युवाओं का भविष्य सुधार सकें।

Don`t copy text!