Invalid slider ID or alias.

धाकड़ समाज के अराध्य देव भगवान धरणीधर मन्दिर, मांडुकला टोंक के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु तैयारी बैठक।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुधवार 1 मार्च को शहीद रूपा जी कृपा जी धाकड़ समाज छात्रावास चित्तौड़गढ़ में अखिल भारतीय धाकड़ महासभा की अति महत्वपूर्ण बैठक हेमराज नागर प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा के मुख्य आथित्य एवं भेरूलाल धाकड़ जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अभा श्री धाकड़ युवा संघ राधेश्याम नागर प्रदेश महामंत्री, बद्री लाल धाकड़ बूंदी जिलाध्यक्ष की गरिमामयी मोजूदगी में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान धरणीधर एवम् शहीद रूपा जी कृपा जी की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर शुरूआत की गई।

बैठक में धरणीधर भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप देने हेतु सुझाव आये जिनको सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में जिले, तहसील,व पंचायत स्तर तक कि कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिला संयोजक डॉ देवीलाल धाकड़, सहसंयोजक लाभचंद धाकड़ एवं जगदीश धाकड़ संस्थापक टीम जीवनदाता, संरक्षक डॉ सुरेश धाकड़ जिला प्रमुख एवं बगदीराम धाकड़ निम्बाहेड़ा प्रधान एवं विभिन्न दायित्वों प्रचार-प्रसार, धन संग्रह, भोजन व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था आदि हेतु भेरुलाल धाकड़ जिलाध्यक्ष, गोपाल धाकड़ पूर्व सरपंच कनेरा, तारावती धाकड़ जिलाध्यक्ष महिला ईकाई, किशोर धाकड़ सुखवाड़ा, प्रकाश धाकड़ दौलतपुरा, गोपाल धाकड़ खरड़ी बावड़ी आदि को जिम्मेदारी दी गयी।

बैठक में शंकर लाल धाकड़ पूर्व अध्यक्ष छात्रावास,बद्रीलाल धाकड़ प्रदेश मंत्री महासभा एवं धाकड़ युवा संघ के पदाधिकारी समरथ धाकड़ जिलाध्यक्ष, बाबूलाल धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री, शिवलाल धाकड़ प्रदेश महामंत्री, ऊँकार धाकड़ प्रदेश उपाध्यक्ष, आत्मा राम नागर मंदिर निर्माण कमेटी सदस्य,गीतालाल हेड कांस्टेबल,शंभूलाल धाकड़ बेगूं , राजेश धाकड़ सरपंच चरलिया, शंभूलाल धाकड़ अरनिया,धीरज धाकड़ संस्थापक टीम जीवनदाता, कन्हैया लाल धाकड़ सेवा निवृत पोस्ट मास्टर,मोडूराम धाकड़, लोकेश धाकड़,मनोज धाकड़ आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!