Invalid slider ID or alias.

भदेसर -पीपलवास में सत्रांत दो दिवसीय माध्यमिक शिक्षा संस्था प्रधान वाक-पीठ का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग का मूल है प्रधानाचार्य को सकारात्मक रहते हुए प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए तैयार रहना चाहिए उक्त विचार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विद्यालय सुनील कुमार सालवी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलवास में सत्रांत दो दिवसीय माध्यमिक शिक्षा संस्था प्रधान वाक्-पीठ में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने समय पर कार्य निष्पादित करने पर बल दिया, जोशी ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में प्रत्येक समस्या के समाधान का विश्वास दिलाया। वाक पीठ संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आसावरा प्रधानाचार्य डॉ.गोविंद राम शर्मा ने निर्धन बालकों की उन्नति के लिए प्रयास किए जाने का आह्वान किया। श्यामलाल लुहाडिया ने नवाचार के रूप में मोबाइल द्वारा राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर वार्ता प्रस्तुत की जिसको सभी प्रधानाचार्य ने अपने अपने मोबाइल पर स्लाइड़ पर समझा।
वाक पीठ सचिव तेजकरण शर्मा ने बताया कि अध्यक्षता वाक्-पीठ के अध्यक्ष पीपलवास प्रधानाचार्य शंभू दयाल जयसवाल ने की, जबकि हेमंत कुमार जोशी, डॉ. गोविंद राम शर्मा, महावीर प्रसाद तुनवाल, शंभूलाल शर्मा, रेखा राजवंशी, मधु सुथार, महावीर कुमार चपलोत, करिश्मा नामदेव आदि विशिष्ट अतिथि थे। शंभूदयाल जयसवाल ने बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरणा प्रदान की।
अतिथियों ने मां सरस्वती के माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजक विद्यालय के प्रभारी दीपक खींची ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदान कर के कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
श्यामलाल लुहाडिया, तेजकरण शर्मा, शंभू दयाल जयसवाल, गोविंदराम शर्मा, महावीर प्रसाद तुनवाल, ज्योति शर्मा, दिनेश कुमार सहलोत,रतन लाल नायक, उमेश खटीक, कैलाश धाकड़, नरोत्तम शर्मा आदि के द्वारा विभिन्न विषयों पर वार्ताएं प्रस्तुत की गई। वाक्-पीठ सचिव तेजकरण शर्मा ने संचालन किया।

Don`t copy text!