मददगार सोसायटी द्वारा दिवंगतों की याद में आयोजित अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, बी एम इलेवन निम्बाहेडा ने जीता फाइनल मुकाबला।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री समीर खान।
निम्बाहेड़ा।मददगार सोसायटी द्वारा नगर के दिवंगतों की याद में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी व पूर्व विधायक अशोक नवलखा,पारस पारख, नितिन चतुर्वेदी, गब्बर सिंह अहीर, देवकरण समदानी, विजय काबरा, पारस वीरवाल के विशिष्ट आथित्य में सम्पन हुआ। पांचवे दिन के दो सेमीफाइनल मैच में ओकाफ सदर सलीम अब्बासी,थाना अधिकारी फूलचंद टेलर,समाजसेवी नदीम अंजुम, नारी सेवा संस्था की सिम्मी ख़ान,रानी लड़ा,वंदना पंचोली, माहिरा ख़ान,ऊषा अग्रवाल, नाजीरियन खिलाड़ी डॉ,इब्राहिम होड़ो,आतिथ्य में खेला गया मैच। इसे पूर्व कार्यक्रम के दौरान सोसायटी अध्यक्ष शाकिर खान, फिरोज मेव, आसिम खान,जफर उस्ताद, लक्ष्मण भाम्भी, एस एस अग्रवाल, सिराज अहमद, तालिब अहमद,समीर ख़ान जाहिद ख़ान अनवर अहमद ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अथित्यो को उपरना ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि कृपलानी ने अपने संबोधन में मददगार सोसायटी के समय समय पर कराए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सोसायटी की सरहानिय की। उन्होंने कहा खेल के क्षेत्रों में निम्बाहेडा सबसे आगे है साथ ही खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। और मंच से मैच का लुत्फ उठाया। समाजसेवी नदीम अंजुम खेल प्रेमी ने संबोधन में कहा निम्बाहेडा के नायक किरदारों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से दिखाया वो तारीफे काबिल हैं।”सभी किरदार थक कर सो गए हैं,मगर कहानी अब तक चल रही है”।फाइनल मुकाबले विजय टीम बिएम इलेवन निम्बाहेडा के कप्तान को ट्रॉफ़ी एवं 71000 की राशि भेंट की गई व उपविजेता टीम टीनू इलेवन के कप्तान को 31000 की राशि भेंट की गई। मैन ऑफ द सीरीज नदीम धनौरी रहे। संस्था के शाकिर ख़ान ने बताया कि नगर में पहली बार दिवंगतो की याद में मददगार सोसायटी द्वारा अखिल भारतीय टेनिस क्रिकेट पांच दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई है जिसका आज समापन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में दर्शको खेल प्रेमियों ने मैदान में मैच का जमके लुत्फ उठाया है। ख़ान ने बताया पहला सेमीफाइनल मैच बीएम इलेवन व इलेवन स्टार के मध्य खेला गया जिसमे BM इलेवन ने 133 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इलेवन स्टार को 134 का टारगेट दिया। प्रतियोगिता का पहला शतक अनिल मीणा ने बनाया 28 बॉल में 102 रन बनाके नाबाद रहे। इलेवन स्टार की पूरी टीम 67 रन पर ऑल आउट हो गई जिससे BM इलेवन 66 रन से विजय हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच बरखेडा नीमच व टीनू इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमे टीनू इलेवन ने 8 ओवर में 116 स्कोर बनाए व बाद में खेलते हुए बरखेड़ा नीमच 8ओवर में 80 रन ही बना सकी। जिससे टीनू इलेवन विजय हो गई। प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम मैच फ़ाइनल मुकाबले में टीनू इलेवन और बि एम इलेवन के मध्य खेला गया बीएम इलेवन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया और टीनू इलेवन बल्लेबाजी करते हुए 78 रनो पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए इस एकतरफा मुकाबले में बीएम इलेवन ने बहुत आसानी से 79 बनाके आसानी से जीत हासिल की। बीएम इलेवन ने दमदार प्रदर्शन करते हुवे ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया।बीएम इलेवन ने यह मैच 6 विकिट से जीत लिया।बड़ी संख्या में बच्चे,जवान,बुजुर्ग,खेल प्रेमी कॉलेज ग्राउंड मौजूद थे।साथ ही मददगार सोसायटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अखिल भारतीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ सोसायटी के अध्यक्ष शाकिर ख़ान ने सभी वर्गो के आमजन का आभार जताया।