जयपुर मे सीएम से मिल मंत्री जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को कई नई सौगात के लिए प्रस्ताव दिए।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जयपुर प्रवास पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बजट 2022 2023 के प्रत्युत्तर में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को निम्न सौगात दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव दिए।
राज्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम घाटा क्षेत्र की मुख्य एवं जिला मुख्यालय की ओर से प्रथम ग्राम पंचायत अभयपुर पर पुलिस चौकी की स्थापना के लिए प्रस्ताव देते हुए कहा है की यहां अनूसूचित जनजाति भील मीणा बाहुल्य गरीब तबका निवासरत है यह घाटा क्षेत्र मध्यप्रदेश की सीमा से सीधा जुड़ा हुआ है जिससे तस्करो द्वारा मादक पदार्थों की की तस्करी हेतु सुरक्षित मार्ग के रूप में उपयोग में लिया जाता है तस्करी बाहुल्य वर्ग में शराब के प्रचलन से अपराधिक गतिविधियां होती रहती है वर्षा ऋतु में घूमने फिरने वालो पर्यटन की दृष्टि से बड़ी तादाद में यहां आते है आवगमन का दबाव बढ़ने से घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिससे पुलिस व्यवस्था हेतू चौकी की स्थापना की अति आवश्यकता है, जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर पूर्णतया पिछड़े अजजा वर्ग बाहुल्य ग्राम पंचायत मुख्यालय शादी में उप स्वास्थ्य केंद्र शादी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव देते हुए कहा है की यहां का तबका आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ यहां आवगमन के साधन नग्नय है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाता है तो आमजन के हित में रहेगा।
श्री सांवलिया सेठ के जलझूलनी एकादशी पर आयोजित होने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बस यात्रा किराए में 50% छूट की योजना में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव देते हुए कहा है की चित्तौड़गढ़ की पंचायत समिति भदेसर में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल श्री सांवलिया सेठ में जलझूलनी एकादशी का विशाल मेला आयोजित होता है जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं क्षेत्र में आस्था का केंद्र जो हर वर्ग के श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है, चित्तौड़गढ़ बेगू दोनों विधानसभा क्षेत्र की लिंक सड़क निर्माण के क्रम में उन्होंने सोनगरो की खेड़ी से नेगड़िया लक्ष्मीपुरा सोनगर जयसिंहपुरा मेघपुरा सड़क निर्माण की घोषणा की जाती है तो क्षेत्र के सभी ग्रामवासी लाभान्वित होंगे इस सड़क से जुड़ा हुआ क्षेत्र अनूसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग बाहुल्य है।