Invalid slider ID or alias.

करोली-नशा मुक्त नादौती के लिए आरती मीना की पहल पर दौड़े युवा।

 

वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

करोली/टोडाभीम।नादौती क्षेत्र मे युवाओ मे नशे के खिलाफ जागरूकता और देश सेवा की भावना को बढावा देने के लिए नादौती के पूर्व सैनिकों की ओर से 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश कांग्रेस सेवा दल महासचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना और निदेशक उर्जा मंत्रालय भँवर सिंह मीना ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया। विजेता प्रथम धावक दीपक फौजदार को 3100 रुपये, द्वितीय धावक संजय गुर्जर को 2100 रुपये, तृतीय धावक परमवीर गुर्जर को 1100 रुपये और चतुर्थ से दशवें धावकों को 500 रुपये के नगद पुरूस्कार और माला से सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिकों ने आरती मीना का माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आरती मीना ने अपने संबोधन में क्षेत्र मे फैल रहे नशे पर चिंता जताते हुए उपस्थिति युवाओ और जनप्रतिनिधियों से नशे के कारोबार पर रोक लगाने की अपील की। उन्होंने कहा की सेना में अग्निवीर योजना के वाद युवाओ में सेना में जाने का क्रेज कम हुआ है जो निराशाजनक हैं। दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने और देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम को निदेशक उर्जा मंत्रालय भँवर सिंह मीना, नादौती प्रधान बहादुर सिंह, हवलदार जगराम मुड़ीया ने संबोधित किया और प्रशासन एवं जनजागृति के माध्यम से नशे पर रोक लगाने की अपील की। कार्यक्रम मे कमांडो अक्षय खटाना, कैप्टन उदय सिंह, हवलदार विष्णु प्रसाद खेड़ला, सेवादल टोडाभीम ब्लॉक अध्यक्ष गुमान राजा सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।

Don`t copy text!