वीरधरा न्यूज़। बेंगु @ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल द्वारा संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का मगंलवार को शुभारंभ हुआ। यह शिविर साँवलियाजी चिकित्सालय के सामने आराधना कॉम्प्लेक्स स्थित चित्तोड़ डायग्नोस्टिक लेब में संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के विशेष सहयोग से महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में विश्वस्तरीय मुंबई की जांच लैब द्वारा 7 दिनों हेतु आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष अभय सिंह सन्जेती की अध्यक्षता व पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र दोशी,सचिव के एम जैन, शिविर प्रभारी प्रकाश पोखरना, संयोजक के एम मेहता, राजेन्द्र संचेती, बसन्ती लाल मेहता आदि के विशिष्ट आथित्य में भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।
स्वागत उद्बोधन देते हुए टीम जीवनदाता के अध्यक्ष धीरज धाकड़ ने बताया कि जांचों का लाभ लेने हेतु प्रात 6 से 11 के मध्य भूखे पेट शिविर स्थल आना होता है जहां पूरे शरीर की करीब 60 जाँचो हेतु मात्र एक ब्लड सैंपल जाँच टीम के सदस्यों द्वारा लेकर वायुयान से मुंबई स्थित लेबोरेटरी भेजा जाता है, अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात मरीजो को रिपोर्ट देकर परामर्श दिया जाता है।
मंच संचालन करते हुए टीम जीवनदाता कोषाध्यक्ष महेंद्र धाकड़ ने जानकारी दी कि शिविर स्थल तक आने में असमर्थ महानुभावो हेतु घर से सैंपल लेने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध रखी गई है।
इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सन्जेती ने इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी, उन्होंने इस शिविर को चित्तौड़गढ़ वासियो हेतु घर बैठे गंगा आने जैसा बताते हुए अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने का आग्रह किया। टीम जीवनदाता के उपाध्यक्ष कैलाश लोहार ने आज के समय मे खान पान व दैनिक दिनचर्या बिगड़ने की वजह से हावी हो रही बीमारियों से बचने हेतू इस तरह के अनूठे शिविर में प्रतिवर्ष अपनी जाँचे करवाने के फायदों पर प्रकाश डाला, वंही सचिव मनोज कुमावत ने बताया कि शिविर में इतनी महंगी व विशेष जाँचों को रियायत दर में उपलब्ध करवाना आम व्यक्तियों के लिए हितकारी हे।
टीम जीवनदाता संस्थापक जगदीश धाकड़ ने बताया की संस्था द्वारा सर्व समाज हेतु लोककल्याणार्थ आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही सामाजिक समरसता की भावना को जागृत करना भी है। थायरोकेयर के विकास शर्मा अनुसार शिविर में दिए जा रहे जांच पैकेज में करीब 60 सामान्य एवं विशेष जांचों का समावेश है जो अपने आप में विशेष व अनूठा है। टीम के पवन धाकड़ पिपलिखेड़ा ने आभार जताया व जांच टीम की आशा शर्मा, गरिमा धाकड़, रितिका लक्षकार , विनोद रेगर, शिवलाल डांगी अनुसार मुख्य रूप से विटामिन, लिवर, किडनी, थायराइड, त्रैमासिक शुगर, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया, गठिया, प्रोस्टेट आदि जांचे सम्मिलित है
अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने सभी से प्रचार-प्रसार व आगंतुकों को सहज सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु व्यवस्था के कार्यो की जिम्मेदारी देते हुए अधिकाधिक लोगो से लाभ लेने का आव्हान किया।