Invalid slider ID or alias.

डूंगला-नौगांवा मे माल्टिगं जौ खेत प्रदर्शन दिवस का आयोजन कर किसानों को माल्टिंग जौ के बारे में अवगत कराया।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला। उपखण्ड के नौगांवा गांव मे सूफले माॅल्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की और से “माल्टिगं जौ खेत प्रदर्शन दिवस” का आयोजन किया जिसमे किसानों को माल्टिंग जौ के बारे में अवगत कराया गया। माल्टिंग जौ की खेती से कम खर्च के साथ अधिक मुनाफा के बारे में बताया गया। छः धारी जौ की अपेक्षा दो धारी जौ के उत्पादन से अधिक लाभ लेने के बारे मे जानकारी साझा की। इसके लिए नौगांवा गांव के किसान भागीरथ डांगी के खेत पर किसानों का दौरा करवाया गया, जिसमें सभी किसानों ने दो धारी जौ की फसल को सराया। कार्यक्रम मे गांव के अनुभवशाली वृद्ध किसानो व किसान मित्र प्रकाश जाट व किसान उदयललाल जाट, वर्दीचंद जाट, लक्ष्मण जाट, मांगीलाल गुर्जर हीरालाल डांगी आदि सारंगपुरा नौगांवा देवाखेडा, मलूकदास खेड़ी के किसान मौजूद थे
सूफ्लै किसान व पास के कई गांव के किसान उपस्थित रहे। इसमें सूफ्लै कंपनी के प्रतिनिधि पुरुषोत्तम शर्मा, अरविन्द परमार ने दो धारी जौ के बारे मे व खरीद के बारे मे जानकारी दी गई।

Don`t copy text!