Invalid slider ID or alias.

बांसवाड़ा/कुशलगढ़-राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया गया।

वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री धर्मेन्द्र सोनी।


कुशलगढ़। स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ के प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने प्रातः जल्दी रविवार अवकाश के दिन भी राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ के निर्माणाधीन स्थल पर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन स्थल पर पर्याप्त तराई नहीं पायी गयी जिस पर प्राचार्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य बन्द करवा कर सबसे पहले संपूर्ण स्थल पर तराई करवायी गयी तथा दिन में तीन बार तराई के निर्देश देते हुए सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ की आवंटित भूमि पर ईट भट्टा एवं एक मकान अतिक्रमण के रुप में पाया गया। साथ ही मार्ग में स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय की बेशकीमती जमीन जो सेंट पाॅल हिन्दी माध्यम विद्यालय कुशलगढ़ के पास स्थित हैं ,उस पर भी अतिक्रमण को देखते हुए कार्यवाही कर चारदीवारी बनाकर महाविद्यालय का साइन बोर्ड लगाकर अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन को पत्र व्यवहार किया गया हैं शीघ्र ही सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वर्तमान में राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ का नोडल महाविद्यालय मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ को बनाया गया हैं ।महाविद्यालय द्वारा निरीक्षण समिति की रिपोर्ट आयुक्तालय को प्रेषित कर दी गयी हैं।

Don`t copy text!