Invalid slider ID or alias.

डूंगला-मंगलवाड़ क्षेत्र के सांगरिया गांव में बंदरों नें मचाया आतंक, ग्रामीणों मे मचा हाहाकार।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डूंगला।बंदरो नें गांव मे उछल खुद करते हुए एक घर से दूसरे घर पर फांदते छतो के कवेलु फोड़ दिए। वही महिलाओ को घरों मे भोजन बनाने मे भी बाधक बने हुए है। जानकारी मे ग्राम के मनीश भाटी नें बताया की बंदरो के कूदते फंदते से महिलाए चूल्हे पर खाना पकाती अकेली डरी और शहमी हुई दिखाई दी। पिछले लम्बे समय से बंदरों का आतंक गांव में फैला हुआ है। इसको लेकर गांव के लोग काफी परेशान हैं। बंदरों ने आतंक इस कदर मचाया है कि कभी गांव के इस छोर पर तो कभी दूसरे छोर पर। कभी इस घर मे कभी उस घर मे धमाल मचाकर ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। इसके साथ ही पेड़ों पर चढ़कर उनको नष्ट करनें पर तुले हुए है। बंदरों ने मकान की छतों के कवेलू फोड़ दिए तो मकान पर लगे तिरपाल भी फाड़ दिए, बंदर यहां तक सीमित नहीं रहे सब छतों पर लगे डिस्क के तार डिस्क सहित तोड़ उखाड़ दिए। बच्चों पर लपकते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से मुक्ति पाने के लिए उनको भगाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं रहे। ग्रामीणों को डर सता रहा है कि उछल कूद करते बंदर कभी किसी को काट न ले। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरो के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की।

Don`t copy text!