Invalid slider ID or alias.

डूंगला-मालवीय लोहार समाज का अष्टम सामूहिक विवाह 9 को केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पूर्व तैयारी का लिया जायजा।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डूंगला।मालवीय लोहार समाज कल्याण एवं विकास महासमिति 16 चोखला उदयपुर संभाग का अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 फरवरी को डूंगला मे आयोजित होगा। इसको लेकर केंद्रीय पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोहार समाज के अध्यक्ष हीरालाल लोहार ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डायमंड ग्राउंड पर आयोजित होगा। इस समारोह में मालवीय लोहार समाज कल्याण एवं विकास समिति 16 चोकला उदयपुर संभाग के 39 जोड़ों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है। जिनका सामूहिक विवाह होना है। जिसमे एक जोड़ा तुलसी जी एवं भगवान शालिग्राम जी का होगा। इस प्रकार कुल 40 जोड़ों का विवाह सम्मेलन आयोजित होगा।
चौखला सचिव रतन लाल लोहार बड़ी सादड़ी एवं कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र लोहार पिराना के अनुसार रविवार को गणपति स्थापना के साथ मांगलिक कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। एलवा माता चौखला अध्यक्ष डॉ हीरालाल लोहार ने बताया कि उदयपुर संभाग के 16 चोकला के अध्यक्ष यशवंत कुमार मालवीय के दिशा निर्देश में लोहार समाज का अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन डूंगला कस्बे में आयोजित होगा। जिसके तहत रविवार को प्रातः 10:00 गणपति स्थापना की जाएगी। मुख्य विवाह समारोह 9 फरवरी को होगा। जिसके तहत प्रातः 6:00 बजे बारात आगमन एवं स्वागत होगा, इसके बाद 2100 कलश के साथ प्रातः 6:15 बजे मुख्य बस स्टैंड के समीप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो विवाह स्थल डायमंड क्रिकेट मैदान पर पहुंचेगी। यहां पर प्रातः 8:00 बजे तोरण की रस्म अदा होगी। तोरण रस्म के बाद 9:00 बजे आशीर्वाद समारोह एवं 9:15 बजे पाणी ग्रहण संस्कार तथा दोपहर 3:00 बजे विदाई होंगी।
9 फरवरी 2023 गुरुवार को आयोजित होने वाले अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों का केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष यशवंत मालवीय, सोलह चौखला विवाह प्रमुख नंदकिशोर लोहार निकुंभ, महामंत्री सुखलाल लोहार, सचिव भंवरलाल साकरोदा, कोषाध्यक्ष मांगीलाल नांदवेल सहित ने विवाह स्थल डायमंड ग्राउण्ड का जायजा लिया। इस कार्यक्रम को लेकर समाज द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। समाज के स्थानीय कार्यकर्ता नवयुवक मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लोहार, खेल संयोजक मदन लोहार, 16 चोकला संगठन मंत्री गिरिराज लोहार आदि तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आए।

Don`t copy text!