वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ संस्था द्वारा विगत 4 वर्षों से जारी मुहिम “पुण्यतिथि हो या त्यौहार,रक्तदान कर दें उपहार” के तहत हर रोज रक्तवीर रक्तदान कर सामाजिक सरोकार स्थापित कर अनजान लोगों की जिंदगीयां बचाते हैं इसी प्रेरणा से गिलुंड के स्वर्गीय रमेशचंद्र सेन की प्रथम पुण्यतिथि पर टीम जीवनदाता से जुड़े दो रक्तमित्रों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि देने का निश्चय किया दोनों पुत्र लवी सेन ने दसवीं बार व पंकज सेन ने पांचवीं बार रक्तदान कर अपने स्वर्गीय पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों पुत्रों ने बताया कि हमारे पिताजी सदैव जीवन भर समाज को मानवसेवा के लिए प्रोत्साहित करते थे वो कहा करते थे कि मानवसेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है अपने थोड़े रक्तदान से अगर किसी मरीज को पूरी जिंदगी मिल सकती है तो यह हमें जीवन मे एक बार नही हर 3 माह में नियमति करना चाहिए इसी प्रेरणा को जीवंत करते हुए दोनों पुत्रों ने जिला सांवलिया ब्लड बैंक में स्वेच्छिक रक्तदान किया
वहीं दूसरी ओर बीती रात 12 बजे पीलिया बीमारी से ग्रसित मरीज गणेश लाल को दुर्लभ ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव की आवश्यकता हुई तो टीम जीवनदाता के रक्तवीर अनिल धाकड़ ने पांचवी बार रक्तदान कर मरीज गणेश लाल को नई जिंदगी दी।