भदेसर-भामाशाहो ने सरस्वती मंदिर के लिए 70000 रुपए की राशि एकत्रित की, विद्यालय परिसर में बनेगा मंदिर।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भालूंडी में कहांरों की ढाणी बस्ती में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कहांरों की ढाणी में सरस्वती माता का मंदिर बनाने के लिए भामाशाहो ने खुलकर दान दिया एवं इस सहयोग राशि से विद्यालय परिसर में अब सरस्वती माता का मंदिर बनाया जाएगा।
विद्यालय के संस्था प्रधान सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि पूरे वर्ष पर्यंत ग्रामीण जन विद्यालय विकास हेतु समय-समय पर सहयोग करते हैं इसी क्रम में विद्यालय में सरस्वती माता के मंदिर निर्माण के लिए कस्बे के अनेक भामाशाह ने उदारता दिखाते हुए 70000 से अधिक की राशि एकत्रित की एवं अब इस राशि से विद्यालय परिसर में मां शारदे का मंदिर बनाया जाएगा ग्रामीणों ने कहा कि यदि और राशि की जरूरत होती है तो और राशि एकत्रित की जाएगी इससे पूर्व भी इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को भामाशाह की ओर से जूते टाई बेल्ट आदि प्रदान किए गए विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय स्टाफ प्रियंका यादव के द्वारा सभी ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि इस विद्यालय में शिक्षा का अच्छा वातावरण बनने के पश्चात कस्बे का एक भी छात्र छात्रा निजी विद्यालय में अध्ययन के लिए नहीं जाता है कस्बे के समस्त छात्र-छात्राएं वर्तमान में इसे विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं यह भी एक तरह से गौरव की बात है।