Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-बाघेश्वर धाम से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 30 मार्च को आएंगे चित्तौड़गढ़ आएंगे, बाबाघाट पर 108 कुंडीय महायज्ञ में भाग लेंगे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव की तयारियो के तहत बाबा घाट स्थित कार्यक्रम स्थल पर बैठक आयोजित की गई
श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव बाबा घाट श्री हठ योगी रामचंद्र दास जी त्यागी एवम महामंडलेश्वर चेतन दास जी महाराज के शुभ आशीर्वाद से होने वाले कार्यक्रम में कार्यक्रताओ को महायज्ञ में बैठने वाले जोड़ों के रजिस्ट्रेशन एवम समारोह के व्यवस्थाओं के सहयोग राशि के लिए चर्चा कर व्यवस्थाएं बाटी गई और जिमेदारियो का वितरण किया गया उसमे श्री हठ योगी महंत श्री रामचंद्र दास जी त्यागी ने बताते हुए घोषणा की बागेश्वर धाम वाले गुरुजी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी 30 मार्च को चित्तौड़गढ़ चंदेरिया बाबा घाट पधारेंगे और 12 से 5 बजे तब दरबार लगाएंगे।
बाबा घाट पर 108 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के साथ ही चंदेरिया क्षेत्र में श्री राम भरत सेवा संस्थान द्वारा घर-घर सुंदरकांड की योजना के अंतर्गत 108 सुंदरकांड पाठ की पूर्णाहुति भी इस आयोजन के साथ की जाएगी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री चेतन दास जी महाराज एवं महंत श्री श्री 1008 श्री हठयोगी श्री रामचंद्र दास जी महाराज मऊ इंदौर वाले के शुभ आशीर्वाद से आयोजित किया जा रहा है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार तदनुसार 22 मार्च 2023 को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा का शुभारंभ होगा इसके अनुसार प्रातः 7:30 जल यात्रा एवं यज्ञ आरंभ होगा कलश यात्रा प्रातः 9.00 बजे रहेगी मध्यान्ह 1:15 बजे श्री राम कथा वाचन का शुभारंभ होगा चैत्र शुक्ल रामनवमी गुरुवार को श्री राम कथा पूर्णाहुति एवं संत श्री मोहन दास जी त्यागी की महंताई चद्दर का कार्यक्रम 30 मार्च 2023 को मध्यान्ह 12:15 पर संपन्न होगा 12:30 से भोजन में प्रसाद वितरित होगा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में लगभग 4000 जोड़े महायज्ञ में आहुति प्रदान करेंगे महायज्ञ को विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराने के लिए इंदौर के प्रसिद्ध पंडित श्री शिव शंकर जी शास्त्री की उपस्थिति में यज्ञ संपन्न होगा श्री राम कथा व्यास के रूप में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री चेतन दास जी महाराज की कृपा पात्र संत श्री अनुज दास जी महाराज के मुखारविंद से होगी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में जोड़े से बैठने के लिए नितेश शर्मा अजय प्रजापत मनोज शर्मा विजय माली ताराचंद हरनावा से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसी क्रम में 10 फरवरी को सभी भक्तों को सर्व बाधा निवारण सिद्धि भी निशुल्क प्रदान की जाएगी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा आयोजन का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल एसआरएम चित्तौड़गढ़ पर लाइव रहेगा समारोह के दौरान 29 जनवरी को चंदेरिया एवम आस पास के 60 गांव के जन बैठक में रहे महामंडलेश्वर चेतन दास जी महाराज हठयोगी रामचंद्र दास जी त्यागी स्थानीय महाराज मोहन दास जी त्यागी इनके साथ ही नितेश शर्मा अजय प्रजापत मनोज शर्मा सुरेंद्र शर्मा किशन शर्मा राजेश साहू विजय माली गोपाल गवारिया उमेद सिंह मनीष सिंह महेश दाधीच सुरेश जोशी विपिन गर्ग प्रेमप्रकाश चोबीसा लक्ष्मीकांत चोबिसा किशन आशीष प्रजापत हरीश पुरोहित कान सिंह सोलंकी कुणाल शर्मा दशरथ जयसवाल प्रफुल जयसवाल धन सिंह अजीत वर्मा भानुप्रताप सिंह विजय भाटी प्रभात सिंह प्रतिक शर्मा अंश शर्मा अनिल शर्मा रतन जाट रतन प्रजापत कुंदन कुमावत एवं चंदेरिया चित्तौड़गढ़ 60 गांव के भक्तजन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!