Invalid slider ID or alias.

निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर 485 पशुओं का उपचार किया।

वीरधरा न्यूज़। बबराणा@ श्री दीपक दाधीच।
बबराणा।नानेश नगर दांता स्थित आचार्य श्री नानेश समता विकास ट्रस्ट संचालित आचार्य श्री रामेश ग्राम सेवा संस्थान में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भोपालसागर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 18 दिसंबर को ग्राम बबराणा में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत पशुओं में प्राथमिक चिकित्सा एवं कृमिनाशक दवाईया परजीवी उपचार एवं छिड़काव हेतु दवा का वितरण किया गया इस शिविर में बबराणा गांव के पशुपालको को लाभान्वित किया।
संस्थान के निदेशक जे.एस. फौजदार ने बताया कि शिविर में गोवंश, भेसवंश, भेड़ बकरियों सहित कुल 485 पशुओं का उपचार हुआ, जुए व चिछड़े से बचाव हेतु दवाइयां वितरित की गई। शिविर के आयोजन के लिए प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भोपालसागर के पशु चिकित्सक डॉ. शिवजी हांसेकर व एल एस ए रतनलाल बैरवा पशु चिकित्सालय टीम ने सेवाएं दी साथ ही सरपंच गौतम विजयवर्गीय का सहयोग प्राप्त हुआ संस्था के निदेशक के अनुसार पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु इस तरह का आयोजन समय समय किया जाता हैं।

Don`t copy text!