Invalid slider ID or alias.

सीएम गहलोत ने किया हाईटेक अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन वी सी के जरिये, रहेगी हर गतिविधि पर नजर, कसेगा अपराधियों पर शिकंजा

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़ में हाईटेक अभय कमांड सेंटर कंट्रोल रूम का उद्घाटन आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वी सी के जरिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनसुनवाई कार्यालय में किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला परिषद भवन के प्रथम तल में बनाया गया वातानुकूलित अक्षय कमांड कंट्रोल रूम सेंटर अपने आप में इतना खास और सुविधा सम्पन्न है कि शहर के चप्पे चप्पे पर इससे नजर रखी जा सकेगी। इससे अपराध के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचने के साथ ही त्वरित कार्रवाई कर सकेगी। अक्षय कमांड सेंटर शहर में 90 कैमरों की मदद से हर पल एक साथ शहर की कई जगह की निगरानी की जा सकेगी। माना जा रहा है कि इस कंट्रोल रूम के शुरू होने के बाद अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। खास तौर पर उन अपराधियों  पर जो अपराध कर शहर से भाग जाते हैं। जगह जगह कैमरों की तैनाती और उसकी निगरानी से इन्हें पकड़ा जा सकेगा। इसी के साथ ही वीडियो सर्विलांस, इंटीग्रेड मैनेजमेंट सिस्टम, जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम समेत कई सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।


अभय कन्ट्रोल रूम मे दो पारीयो में छह छह पुलिसकर्मीयो को तेनात किया है। उद्घाटन के दोरान चित्तौडगढ जिला कलेक्टर के के शर्मा , पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव , अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिह, नगरपरिषद आयूक्त रिंकल गुप्ता, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक मौजूद रहे।

Don`t copy text!