संभागीय आयुक्त ने दौसा दौरे के दौरान पायी गई अनियमितताओं के संबंध में दिये कठोर कार्यवाही के निर्देश
वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने दौसा दौरे के दौरान श्री रामकरण जोशी, राजकीय सामान्य जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के पश्चात अस्पताल में पायी गई अनियमितताओं की जांच हेतुु निरीक्षण दल का गठन किया। निरीक्षण दल की रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन को अनियमितताओं का दोषी पाया गया।
अस्पताल के डॉ. राजेश गुर्जर द्वारा मरीजों पर बाहर से जांच करवाने एवं स्वयं के रूपम अस्पताल में ईलाज करवाने हेतु दबाव बनाने का दोषी पाया गया। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा द्वारा निरीक्षण में राजकीय अस्पताल में आने वाले रोगीयों से पैसे लेने व अन्य अनिमिताओं को गंभीरता से लेते हुये रिपोर्ट के आधार पर दौसा के जिला कलक्टर को कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।
जांच रिपोर्ट में डॉ. राजेश गुर्जर को चार्जशीट देने के निर्देश दिये गये साथ ही अस्पताल में हो रहे गंभीर अनियमित कार्यों की अनदेखी किये जाने व पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिये पीएमओ डॉ. सीएल मीना व एम.सी.एच. इन्चार्ज डॉ. सीएल सिघल को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये साथ ही मरीजों से अनियमित रूप से वसूली किये जाने हेतु जिम्मेदार नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों आदि की पहचान कर उसको भी आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिये।