Invalid slider ID or alias.

कपासन/ शनिमाहाराज-मौनी अमावस्या पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए शनि देव के दर्शन।

 

वीरधरा न्यूज़।शनि महाराज@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। ‌मेवाड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनि महाराज में मौनी अमावस्या से शुभ संयोग पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर अपने परिवारों में सुख शांति समृद्धि एवं मंगल की कामना की है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभु श्री शनि देव महाराज का प्रभाव अभी मकर कुंभ मीन राशि वालों पर साती का असर है शनि अमावस्या पर शनि देव अपनी राशि कुंभ में होने से जातकों को शनि पुजन से लाभ प्राप्त होता हैं इक्कीस जनवरी को नववर्ष प्रारंभ होने के उपरांत प्रथम शनि अमावस्या का संयोग बना है माघ कृष्ण अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहते हैं ये अमावस्या शनिवार के दिन होने से से इस शनिचरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है प्रातःकाल 6:15 से कुषण पक्ष की अमावस्या तिथि प्रारम्भ हो गई दिन चढ़ते के साथ श्रद्धालुओं की आवक बढ़ती गईं दोपहर तक तों शनि मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा गया श्रद्धालुओं की कतारें मुख्य बाजार शनि महाराज चोराया से होकर मेला ग्राउंड तक पहुंच गई पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ गई स पुर्ण दिन मंदिर पहुंचे गईं पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी तो मंदिर परिसर प्रभु शनि देव के जयकारों से गूंजता रहा। श्री शनि महाराज प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर सचिव कालू सिंह ने बताया कि अमावस्या के संयोग के कारण मालवा हाड़ोती सहित एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं दर्शन किए कमेटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगा भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया ऐतिहासिक भीड़ के कारण बार-बार मुख्य मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन रही।

Don`t copy text!