Invalid slider ID or alias.

बेरोजगारों युवाओं ने हिंदुस्तान जिंक में रोजगार के संदर्भ में जिला कलक्टर को उनके निवास पर पहुंच ज्ञापन सौंपा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।जिला मुख्यालय पर स्थित हिंदुस्तान जिंक वेदांता उद्योगिक संस्थान में कुशल अकुशल नियोजित श्रमिकों में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय युवा बेरोजगारों की सहभागिता न के बराबर है विगत कई वर्षों से प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को गुमराह किया जाकर बाहरी लोगों को विभिन्न बाहरी कंपनीयो के माध्यम से रोजगार के लिए लगाया गया है जिससे स्थानीय युवा रोजगार के लिए भटकते फिर रहे।
विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगार सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर सामूहिक नेतृत्व में जिला कलेक्टर के निवास स्थान पर ज्ञापन देते हुए बताया कि पूर्व में जिंक प्रबंधन को समय-समय पर आपके माध्यम से एवं राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के माध्यम से बेरोजगारी के संबंध में अवगत कराया गया था किंतु जिंक प्रबंधन कतिपय चुने हुए जनप्रतिनिधियों को आर्थिक लाभ के काम देकर साध लेता है एवं स्थानीय बेरोजगार युवा वर्ग को दरकिनार कर दिया जाता है युवाओं ने कहा है कि चुनिंदा जनप्रतिनिधियों स्थानीय सांसद स्थानीय विधायक से निराश होकर आपसे आग्रह कर रहा है कि हिंदुस्तान जिंक वेदांता में योग्यता अनुसार स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देवे नहीं तो हमे जिंक प्रबंधन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिंक प्रबंधन की होगी।
बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन में कहा है कि जिंक प्रबंधन द्वारा हमारे सभी स्त्रोतों का दोहन किया जा रहा है एवं प्रदूषण मानकों के विपरीत प्रदूषण के दुष्प्रभाव को हम सर्वाधिक झेल रहे हैं इस पर भी हम स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जाता है तो यह हमारे साथ घोर अन्याय है जिसे अब युवा सहन करने की स्थिति में नहीं है जिंक प्रबंधन जिनका ना तो क्षेत्र के विकास में ना ही रोजगार में योगदान है जिससे भावी पीढ़ी के विकास में बड़ी बाधा है जिसके लिए निर्णय लेना अति आवश्यक है जो आप जिले के मालिक होने के नाते सख्त निर्देशों से ही संभव है आप स्थानीय बेरोजगार युवा अभ्यर्थियों को जिंक प्रबंधन से रोजगार दिलाने की पुख्ता व्यवस्था करावे, नही तो असंतोष की ज्वाला में हिन्दुस्तान जिंक के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा युवाओं ने साफ तौर पर कहा की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ग्रामों और स्थानीय शहरी बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलें यह सुनिश्चित कीया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिला प्रशासन सिर्फ प्रबंधन के दबाव में बेरोजगारों की जायज मांगों एवं समस्याओं को दरकिनार ना करे जिससे युवा वर्ग उद्वेलित हो ऐसी स्थिति में कोई आंदोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिंक प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी उक्त ज्ञापन पर जिला कलेक्टर ने तय सीमा में प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रबंधन से वार्ता करा कर निराकरण का आश्वासन दिया। राज्यमंत्री के चित्तौड़गढ़ नही होने की स्तिथि में जयपुर प्रवास से आने पर बेरोजगारों द्वारा उक्त संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उक्त ज्ञापन में वरिष्ठ पार्षद प्रतिनिधि नगेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनसिंह भाटी, सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, रघुवीर सिंह, भू आवंटन के दिनेश सोनी, महावीर सिंह डेलवास, सुनील चौधरी, डीएमएफटी के उदयलाल रैगर, देवकिशन जाट, विक्रम जाट, महेश गाडरी, विष्णु मेघवाल, कैलाश गाडरी, इंद्रजीत सिंह, भरत लाल धाकड़, नारायण धाकड़, अशोक बैरागी, छत्रपाल सिंह, शांतिलाल, राहुल जाट, सत्यनारायण धाकड़, महेंद्र सिंह, पार्षद बालुमुकुंद मालीवाल, सुरेंद्र नाथ योगी, रणजीत लोठ, विजय चौहान, गोस मोहम्मद, अशोक वैष्णव, देवराज साहू, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, महेंद्र शर्मा, प्रशांत व्यास, शंभुलाल प्रजापत, नवरतन जीनगर, युवराज सिंह, शैलेंद्र सिंह चुंडावत, नितिन वर्मा, आरिफ हुसैन, आरिफ सोल्जर, गुलाम रसूल खान, सुरेश कुमार, राहुल, पंकज सहित बेरोजगार युवाओ के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!