Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़- अभययपुर ग्राम पंचायत में 7 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तोडगढ़।विधानसभा क्षेत्र चित्तोडगढ़ के अभयपुर ग्राम पंचायत में गुरुवार को सात करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने किया।
अभयपुर ग्राम पंचायत में 1 करोड 85 लाख का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक करोड 60 लाख के 33 केवी जीएसएस, नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र मायरा, सेमलपुरा चौराहे से विजयपुर रोड लागत 24 लाख, नगरी चौराहा से अभयपुर मायरा घाटा रोड लागत 45 लाख, नवीन सड़क निर्माण गलियामाल से मायरा मुख्य सड़क लागत 51 लाख, खेल स्टेडियम लागत 50 लाख , अभयपुर से बड़ी खेड़ा सड़क, बरखेडी बांध पाल मरम्मत कार्य, बरखेड़ी बांध की नेहरू का मरम्मत कार्य आदि सात करोड के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन गुरुवार को राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुवे बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने महगाई से आम आदमी और गरीब की कमर तोड़ दी है राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुवे कहा कि राज्य में वापस कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और राज्य सरकार की इन योजनाओं को राज्य में ही नही पूरे देश मे सहरानीय बताया जा रहा है जाड़ावत ने अभयपुर पंचायत के विकास कार्य गिनाते हुवे कहा कि अभयपुर ग्राम पंचायत में सहकारी बैक 360 किसानों के एक करोड 50 लाख का कर्जा माफ हुआ। भूमि विकास बैंक का ग्राम पंचायत में 8 लाख 50 हजार शका कर्जा माफ हुआ। 89 किसानों का 1 लाख 68 हजार रुपए तथा 410 घरेलू उपभोक्ताओं के 3 लाख 10 हजार के विद्युत बिल माफ हुए हैं।विधानसभा सभा की सबसे बड़ी परियोजना चंबल परियोजना में अभयपुर ग्राम पंचायत में 250 किलोलीटर की टंकी का निर्माण होगा और कुल 10 करोड खर्च होंगे।
ग्राम पंचायत में 121 मुख्यमंत्री बीपीएल आवास बने हैं। पेंशन योजना में 693 कर लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे नगर परिषद चित्तोडगढ़ के सभापति संदीप शर्मा ने चित्तोडगढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह को निशाना साधते हुवे कहा कि ये विधायक सिर्फ जुठ और छल कपट कर जूठी अफवाहे फैला रहे है अगर क्षेत्र में विकास करवाया होता तो आज जुठ का सहारा नही लेना पड़ता, इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य रतन लाल गुर्जर ,मोहन सिंह भाटी, सरपंच रघुवीर सिंह, जीएसएस अध्यक्ष शैतान सिंह अचलपुरा, इकाई अध्यक्ष नारायण सिंह, उप सरपंच प्रभुलाल गुर्जर, जीएसएस उपाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ,संगठन महामंत्री मांगीलाल मीणा, ब्लॉक महामंत्री प्रकाश रेगर, हीरालाल, एईएन जसवंत चौधरी,दिनेश सोनी, आजाद जाट,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष दिव्यप्रताप सिंह, चुन्नीलाल गुर्जर, देवीलाल जाट पाल, महावीर सिंह डेलवास, सरपंच देवीलाल धाकड़, श्याम लाल ढोली, शम्भू लाल जाट, विजय सिंह, सुनील चौधरी
आदि मौजूद रहे ।

Don`t copy text!