Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/ बोंली-किसानों की 30 सूत्री मांगों को लेकर बरनाला पर किसान महापंचायत का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौली।बरनाला तहसील मुख्यालय पर किसान महापंचायत का आयोजन कैलाश चंद गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य वक्ता किसान नेता रामअवतार मीणा ने कहा शरीर में रक्त की एक बूंद रहेगी तब तक किसानों के लिए संघर्ष करूंगा। किसी भी सूरत में किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करूंगा। जिस स्तर पर लड़ाई लड़नी पड़ेगी मैं लडूंगा और किसानों के अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करता हूं।
किसानों की प्रमुख मांगों में पूर्वी राजस्थान नहर में नागोराव व मोरा सागर बांध को शामिल करने, बरनाला तहसील के 26 गांवो को मोरेल डैम से पानी उपलब्ध करवाने, किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी करने,गौशाला खोलने, विद्युत की अघोषित कटौती बंद कर किसानों को 8 घंटे सिंगल फेस की 18 घंटे विद्युत सप्लाई करने, बामनवास व बौली के लंबित कृषि करने जारी करने, जंगली जानवरों द्वारा फसल खराबे का मुआवजा व बीमा क्लेम देने, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को ₹5000 पेंशन देने, परित्यक्ता व विधवा महिलाओं को नरेगा में नियमित रोजगार देने,सभी तहसील मुख्यालय पर दमकल उपलब्ध करवाने, बीज निगम का कार्यालय हिण्डोन से सवाई माधोपुर खोलने, प्रधानमंत्री आवास व खाद्य सुरक्षा में वंचित लोगों को जोड़ने, शुभ लक्ष्मी योजना का वंचितों को लाभ पहुंचाने, निजी वाहनों का टोल फ्री करने, ऑनलाइन नरेगा उपस्थिति बंद करने,सड़कों से अतिक्रमण हटा जंगल सफाई करने, जल जीवन मिशन के तहत सभी गांव को नल से जल उपलब्ध करवाने, सभी तहसील मुख्यालयों पर खरीद केंद्र खोलने,रेलवे नहरों का शुद्धिकरण करने, क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों का नवीनीकरण व मरम्मत करने, कई गांव में कीचड़ में तब्दील रास्तों को सफाई कर रोडो को स्वच्छ बनाने, सहित 31 मांगों को लेकर आयोजित महापंचायत में वक्ताओं ने अपनी बातों को पुरजोर तरीके से उठाया सरकार प्रशासन पर जमकर बरसे तहसीलदार को पांच दिवस बाद में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर सभी मांगों की समीक्षा समस्त अधिकारियों के साथ बैठकर करने और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को पाबंद करने की बात कही गई। समाधान नहीं होने की स्थिति में बड़े स्तर पर है महापंचायत का आयोजन कर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान परसादी लाल मीणा, हंसराज मीणा, ओमी सांवरिया पूर्व सरपंच, जमुना लाल गुर्जर, रामकिशोर गुर्जर,हरसहाय मीणा, किरोड़ी लाल मीणा, राधेश्याम राव, रामसहाय फागणा, अंसार अहमद खलीफा, दिलराज गुर्जर, लक्ष्मीचंद, लक्ष्मीनारायण चौधरी, शंकर सिंह नरूका, अशोक रेगर, घनश्याम मीणा, किशन लाल पटेल और भरत लाल मीणा सेवानिवृत्त मैनेजर अशोक यादव, आसाराम मीणा,भीम सिंह मीणा, विजय गुर्जर,महेंद्र गुर्जर, राजेश मीणा, रामावतार मीणा, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Don`t copy text!