Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर /जाश्मा -18वीं जम्बुरी में प्रतिभागिता कर लोटे दल का किया बहुमान।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @श्री अशोक शर्मा।

जाश्मा। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल मालीखेडा भूपालसागर के 9 स्काउट एवं 1 स्काउट मास्टर दल 18 वीं राष्ट्रीय जम्बुरी में प्रतिभागिता कर लौटे। विद्यालय परिवार ने सभी सदस्यों का प्रसन्नता के साथ सम्मानित किया। स्काउट्स ने दिनांक 28/12/2022 से 10/01/2023 तक कई तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उद्घाटन समारोह में 2500 बच्चों ने एक साथ मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें इस विद्यालय के 07 स्काउट्स मुख्य मंच पर लाइव रहते हुए जम्बुरी का फ्लेग सांग प्रस्तुत किया।
जिले के चयनीत 27 दलों में से एकमात्र मॉडल विद्यालय भूपाल सागर के स्काउट्स ने 8km की रात्रि हाईक में साहसिक कार्य करते हुए भाग लिया। इसी अन्तराल में साहसिक गतिविधियों , वन भ्रमण , स्थानीय आकोला की आजम प्रिन्ट का प्रदर्शन , राष्ट्रीय स्तर पर झाँकी में कल्ला राठौड एवं सांवलिया जी की झांकि में सक्रिय भूमिका निभाई । नेशनल स्तर पर राजस्थान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें सभी का सक्रिय सहयोग रहा। स्काउटर पूरण मल तेली ने बताया कि बच्चों को प्राप्त अवार्ड प्रमाण पत्र विद्यालय के संस्था प्रधान एवं स्टाफ सदस्यों ने प्रार्थना सभा में प्रदान कर अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया।

Don`t copy text!