Invalid slider ID or alias.

गंगरार थाने के 11 हिस्ट्रीशिटर को कराया पाबन्द।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने सोमवार को थाने के 11 हिस्ट्रीशिटर को नेक चलनी के लिए पाबंद कराया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया की पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे साम्प्रदायिक/असामाजिक तत्वो (एचएस, हार्डकोर, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्व) के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के मध्यनजर व थानाधिकारी शिवलाल मीणा थाना गंगरार द्वारा पुलिस थाना गंगरार के 11 एचएस को धारा 110 सीआरपीसी व 107-116(3) सीआरपीसी में सभी एचएस के इस्तगासे सोमवार को उपखण्ड न्यायालय गंगरार में पेश किये। जहां उपखण्ड मजिस्ट्रेट गंगरार ने 10-10 हजार रूपये का जमानत नामा व मुचलका लिया जाकर नेकचलनी के लिए 06 माह के लिए पाबन्द किया गया। सभी एचएस की पत्रावली में थानाधिकारी द्वारा विस्तृत पुछताछ कर नोट अंकित किया गया तथा सभी एचएस को भविष्य में नेक चाल चलनी पर चलने की हिदायत दी गई।

थाना गंगरार के एचएस जिन्हें पाबंद किया गया-
01. राजेन्द्र सिंह पिता शम्भू सिह राजपूत निवासी भाटखेड़ा
02. घनष्याम पिता मिठू लाल ब्राहम्ण निवासी कांटी
03. रमेष उर्फ रम्मु पिता नारायणलाल मेनारयि निवासी सुवानिया
04. भैरू पिता हेमराज गुर्जर उम्र 34 साल निवासी दोला जी का खेडा
05. राजु पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 23 साल निवासी दोला जी का खेडा
06. हंस राज पिता किशन लाल जाट निवासी आजोलिया का खेडा
07. बद्रीलाल पिता भैरू लाल जाट निवासी बानिणा थाना गंगरार
08. केलाश पिता शिवलाल शर्मा निवासी आजोलिया का खेडा थाना गंगरार
09. शंकरलाल पिता डालचन्द खटीक निवासी पुठोली
10. मनोहर लाल पिता शम्भुलाल जाट निवासी आजोलिया का खेडा
11. ईश्वर सिंह उर्फ हरीओम सिंह पिता अक्षय सिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी डेट पुलिस थाना गंगरार।

Don`t copy text!