वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी दिनांक 4 जनवरी से 10 जनवरी तक रोहट पाली में आयोजित हुई। यह जंबूरी राजस्थान का दूसरा अवसर प्राप्त हुआ तथा इस अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी अनुरूप में भारती शिशु निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय जाशमा के 9 स्काउट गाइड ने भाग लिया। समापन के बाद जाशमा में आगमन पर ग्राम वासियों ने एवं विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर सरपंच देवी लाल लोहार, प्रधानाचार्य पदम सिंह सोलंकी पारसमल तातेड, दिनेश धोबी, गोपाल प्रजापत जगदीश प्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित थे। स्थानीय संघ कपासन के सहायक सचिव सत्यनारायण सोमानी वरिष्ठ स्काउट गाइड लक्ष्मी लाल आचार्य ,पृथ्वीराज जाट, मांगी बाई का ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा द्वारा सभा आयोजित कर सभी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक उपस्थित थे।