Invalid slider ID or alias.

शासन सचिव समित शर्मा के निर्देश पर सीडीपीओ रुचि भुक्कल ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।

चित्तौड़गढ़। महिला व बाल विकास के शासन सचिव समित शर्मा के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों का बाल विकास परियोजना अधिकारी रुचि भुक्कल ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीडीपीओ भुक्कल ने बताया कि शासन सचिव के निर्देश पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ड्रेस कोड बैच के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन पोषाहार वितरण और बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर भामाशाह के सहयोग से खिलौना बैंक जैसी योजनाएं भी चल रही है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दूसरे बच्चे पर भी मानदेय दिया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत शौचालय निर्माण जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए निम्न गुणवत्ता के पोषाहार को वापस भिजवाने के निर्देश दिए गए। इसी के तहत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के सैंपल लेकर जांच के लिए भी भिजवाए गए हैं। इधर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सुपरवाइजर विजयलक्ष्मी जोशी ने एक नवाचार करते हुए अपनी निजी आए थे अपने अधीन सभी 25 केंद्रों की संचालिकाओं को नव वर्ष के उपलक्ष में साड़ी भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया है।

Don`t copy text!