वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के द्वारा 04 और 05 जनवरी को उदयपुर के सुखाडिया सर्कल स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउन्ड में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 10 से सांय 05 बजे तक चलने वाले इस रोजगार मेले में राष्ट्रीय स्तर की निजी कम्पनियॉं भाग लेंगी, जो आशार्थीयों को मौके पर ही अपने रोजगार के अवसरो की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित करेगी। निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक युवा इसमें भाग ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि उदयपुर मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए इच्छुक आशार्थियों के लिए रोजगार कार्यालय ने एक QR कोड जारी किया हैं, जिसके माध्यम से आशार्थी अपना पंजीयन करवा सकते है। QR कोड को स्केन करने के बाद बेरोजगार आशार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार सम्बंधित नियोजक का काउन्टर नम्बर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा एवं चयन सम्बंधित जानकारियॉ भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंम्बर पर उपलब्ध करवाई जायेगी। मेले में भाग लेते समय आशार्थी को अपने पंजीयन की प्रतिलिपि, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकतालिका, प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड इत्यादि की प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होना होगा। इस हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।