Invalid slider ID or alias.

40 वर्षो पुरानी सामाजिक चबुतरा तोड़कर दरवाजा बनाने का विरोध कर अवैध दरवाजा हटाने की मांग।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। जिला एवं पंचायत समिति में स्थित ग्राम बोरदा में स्थित पारीक समाज के चबुतरा को ग्राम के ही एक व्यक्ति मदनलाल जोशी द्वारा तोड़कर निजी दरवाजा बनाने से पारीक समाज ने आक्रोश प्रकट कर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और ग्राम पंचायत सरपंच को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बनाए गए अवैध दरवाजे को हटाकर पुनः चबुतरा बनाने की मांग की हैं।
गंगरार तहसील के बोरदा गांव के श्यामलाल, भैरूलाल, ओमप्रकाश, किशन, चांदीबाई, कमलाबाई, मिठूलाल, सत्यनारायण, प्रहलाद व माधवलाल पारीक आदि ने बताया कि गांव के मदनलाल जोशी ने 40 वर्षों से गांव में स्थित समाज के चबुतरे को तोड़कर निजी दरवाजा, खिड़की और गन्दे पानी के पाईप लगा दिए है, जिससे आमजन परेशान हैं।
समाज के सावर्जनिक चबुतरा पर जबरन नाजायज कब्जा करने का विरोध करते हुए पारीक समाज ने जिला कलक्टर और ग्राम पंचायत बोरदा के सरपंच से मांग की है कि उक्त नाजायज कब्ज़ा हटाकर वहां पुनः चबुतरा बनवाने व उचित कानूनी कार्यवाही कराई जाए।

Don`t copy text!