Invalid slider ID or alias.

डूंगला – एक पखावाड़े बाद रविवार को डूंगला मे फिर हुआ खाद वितरण काश्तकार वर्ग परेशान, पुलिस जाब्ता तैनात।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला। कस्बे में एक पखवाड़े बाद खाद का रविवार को फिर हुआ वितरण। जानकारी में कृषि पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि डूंगला के दो व्यापारियों के यहां रविवार को अलग-अलग स्थानों पर 25 -25 टन की 2 गाड़ियां पहुंची। कुल 1120 यूरिया खाद के कट्टे पहुँचे। यूरिया खाद को लेकर ग्रामीण लाइनों में लगे रहे। काश्तकारों ने बताया कि खाद की मारामारी के चलते फसलें चौपट हो रही है। इस और कृषि विभाग ध्यान नहीं दे पा रहा। अगर वक्त जरूरत कृषि विभाग ने ध्यान दिया होता तो आज काश्तकारों के सामने यह मुसीबत खड़ी नहीं होती। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में फसल का रकबा तो बढ़ा, लेकिन कृषि विभाग खाद के कोटे में कोई बढ़ोतरी नहीं की, इधर कृषि विभाग का कहना है कि व्यापारी खाद नहीं ले रहे हैं। नहीं व्यवसायियों का कहना है कि कृषि विभाग खाद नहीं दे रहा। दोनों के ताने-बाने के अंतर्गत किसान वर्ग पीसकर रह गया। किसान खाद को लेकर दर-दर भटकता दिखाई दिया। वही बस अपनी फसलें चौपट होता देखता रहता है। जिन व्यवसायों के यहां खाद की ट्रक पहुंचे उनमें से कृष्णा फर्टिलाइजर तथा नाकोड़ा फर्टिलाइजर नें वितरण किया। ग्रामीण पुरुष महिलाएं बच्चे युवा खाद की लाइन में लगे दिखाई दिया। लाइनों में धक्का मुक्की चलती रही। खाद की लाइनों में डूंगला के लोकल व्यक्ति ही नहीं, दूर दराज के लोग भी लाइनों में लगे दिखाई दिए। इस वक्त पीक पीरियड के चलते किसानों को जहां सुनने में मिलता है कि यूरिया वहां मिल रहा है लोग पहुंच जाते हैं। खाद की लाइने 500 मीटर से भी ज्यादा लगी।

Don`t copy text!