वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एराल में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ीबावड़ी, घीसू लाल भांबी पंचायत समिति सदस्य, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गदीया, शिव लाल शर्मा, मनोहर लाल जाट, मनोहर दास, सत्यनारायण बलाई उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य अमृतलाल चंगेरिया तथा उप प्रधानाचार्य लीला चावला, अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र निमावत आदि ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे चंद्रभान सिंह आक्या में अपने उद्बोधन में कहा कि प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को बड़े मंच पर लाने का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है, खेल से बालकों में अनुशासन की भावना का विकास होता है तथा एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। मुख्य निर्णायक रतन गुर्जर ने बताया की प्रथम दिवस 100 मीटर, 50 मीटर की दौड़ व 4 गुना 100 मीटर आयोजित की गई जिसमें बालक वर्ग 50 मीटर में सूरज रंगास्वामी घोसुंडी प्रथम एवं पुष्कर गुर्जर चौकड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक वर्ग में सूरज रंगास्वामी बिहारीपुरा घोसुंडी प्रथम स्थान एवं राजवीर सिंह लखा खेड़ा द्वितीय स्थान पर रहे। 4 गुना 100 मीटर दौड़ में बिहारीपुरा की टीम प्रथम स्थान पर रही, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में सुनीता गुर्जर बिहारीपुरा प्रथम स्थान पर एवं सोनिया गुर्जर द्वितीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में भावना भाम्भी एराल प्रथम स्थान एवं सुनीता गुर्जर बिहारीपुरा द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ी सहित ग्रामवासी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस टेलर ने किया।