वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।राष्ट्रीय जैन संत आचार्य वर्धमान सागर महाराज ने अपने शिष्य मंडली के साथ बौंली नगर में मंगल प्रवेश किया। जैन संतों के खेड़ापति बड़े बालाजी आश्रम पर प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं महिला, पुरुषों का दर्शनों के लिए तांता लग गया। आचार्य वर्धमान सागर महाराज के साथ उनके शिष्य हितेंद्र सागर महाराज भी थे जो कि वृंदावती, बौंली नगर के जैन शाह परिवार में जन्म लेकर देश व जीव कल्याण के लिए बचपन से ही संन्यास लेकर संतों के महासंघ में शामिल है। सभी जैन संतों का दोपहर मंगल गीत व गाजे-बाजे के साथ बौंली नगर में शोभायात्रा निकाली गई जो कि खेड़ापति बड़े बालाजी से प्रारंभ होकर सदर बाजार, आजाद चौक जहां पर हितेंद्र सागर महाराज ने जन्म लिया था उसके बाद चौधरी मोहल्ला, छोटे बाजार होते हुए नगरपालिका चौराहे से निवाई रोड जगत शिरोमणि जी की धर्मशाला के प्रांगण में राष्ट्रीय संत व उनके साथ पधारे 35 शिष्यों का हार्दिक अभिनंदन व सम्मान स्वागत किया गया। इस दौरान महिला पुरुष नाचते गाते वह संतों का जयकार करते हुए चल रहे थे। राष्ट्रीय संत वर्धमान महाराज जी व उनके शिष्य मंडलियों का बौंलीनगर में दो दिवसीय प्रवास रहेगा। इस दौरान आमजन को उनके आशीर्वचन व परिवर्तनों का भी लाभ मिल सकेगा।