Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत की कार्यशैली से प्रभावित होकर 30 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के सूरजना गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व चेयरमैन रमेश नाथ योगी की उपस्थिति में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा व राज्यमंत्री जाड़ावत की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की और पार्टी के साथ कार्य करने का संकल्‍प लिया।
राज्यमंत्री ने अपने निवास स्थान पर सुरजना निवासी 30 से अधिक युवाओं जिसमे राजू गुर्जर,रतन गुर्जर, नारायण गुर्जर, शंकर गुर्जर,रतन लाल गुर्जर, भंवर गुर्जर, गोपाल धाकड़, शंकर भील, कमलेश गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, सूरज गुर्जर, पहलाद भील, घिसु लाल, रतन लाल गुर्जर, लादू गुर्जर, प्रवीण धाकड़, सांवरिया, धर्मराज रेगर, प्रकाश रेगर, भंवर गुर्जर, प्रकाश धाकड़, कैलाश धाकड़, रतन धाकड़, पप्पू रेगर, कन्हैयालाल गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, रतन चंद गुर्जर, किशन गुर्जर, सोहन गुर्जर कैलाश गुर्जर सहित युवाओं को माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कराई।
इस मौके पर इन नवयुवकों ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों, जातियों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने कार्यकाल के दौरान मंहगाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पाई।
इस दौरान पूर्व जिप सदस्य मोहन सिंह भाटी, एराल सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत, युवक कांग्रेस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाडावत, सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, डीएमएफटी सदस्य उदयलाल रैगर, पार्षद कमल गुर्जर, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, राजेश सोनी, नवरतन जीनगर, रामेश्वर लाल बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!