Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-251 पौधों के जन्मदिन पर मोड के बालाजी पर हुआ 125 यूनिट रक्तदान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।वैसे तो हम जन्मदिन पर कई सेवाकार्य देखते है लेकिन ऐसा अनोखा आयोजन “वृक्षों के जन्मदिन पर रक्तदान” होता पहली बार देख रहे है।
सेमलपुरा मोड के बालाजी मंदिर पर बालाजी मित्र मंडल सेमलपुरा एवं टीम जीवनदाता के सहयोग से 251 वृक्षों के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया जन्मदिन इतना अनोखा मनाया की राजस्थान में पहली बार वृक्षों के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ हजारेश्वर महादेव मंदिर पीठाधीश श्री श्री 1008 चन्द्रभारती जी महाराज,नंदिनी आश्रम खेरी के महाराज श्री श्री 1008 शिवराम दास जी त्यागी, आचार्य अशोक तिवारी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या,अनिल जी पलोड़ द्वारा वृक्षों का पूजन कर केक काटकर किया गया।
शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जारी रहा जिसमे कुल 125 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ
शिविर में सबसे अधिक बार रतन शर्मा सह सचिव ग्राम पंचायत सेमलपुरा ने 33 वी बार किया
शिविर में 35 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तवीर के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई।
शिविर में 6 बहने ललिता, नैना, सोनिया, राधिका, पूजा,सिमता रक्तदान करने पहुंची लेकिन शारिरिक दक्षताओं में परिपूर्ण नही होने से रक्तदान करने से वंचित रही
शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तवीर को टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान संग्रहण जिला साँवलिया ब्लड बैंक चित्तौड़गढ़ एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर की टीम द्वारा किया गया।

Don`t copy text!