वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।
बड़ी सादड़ी। कुषि विज्ञान केंद्र चितौड़गढ़ द्वारा, जनजाति आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के तहत, प्रताप धन इकाई हेतु चूज़े वितरण का आयोजन किया गया। बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती, ग्राम पंचायत रतिचदजी जी का खेड़ा, स्थित किट खेड़ा, गुदलपुर, गांव में, जनजाति क्षेत्र में प्रत्येक किसान को 20,-20 चूज़े वितरण किये गये। जिसमें कुल कूषक 60, कूषको को निशुल्क वितरण किया गया। चित्तौड़गढ़ जिले से, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रतनलाल सोलंकी ने केंद्र गतिविधियों एवं योजना के उद्देश्यों व लाभ से अवगत कराते हुए, प्रताप धन मुंगी पालन इकाई के महत्व तथा, दैनिक जीवन में पोषण में उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। केंद्र के उधान वैज्ञानिक डॉ राजेश जलवानिया ने मुर्गी पालन इकाई हेतु मुर्गियों के आहार एवं स्वास्थ्य के प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही रबी मौसम में लगने वाली सब्जियों एवं उनके दैनिक उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विज्ञान कार्यक्रम के अन्त में, उपस्थित अतिथियों एवं कुषको का प्रगतिशील गांव रतिचद जी का खेड़ा,से आये मनोहर सिंह, ने बताया कि किसानों को प्रताप धन मुर्गी चूज़े मिलते ही किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कुषकों का प्रगतिशील कूषक रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किय।
कार्यक्रम में, योगेश कुमार आदि उपस्थित थे, यह जानकारी मनोहर सिंह मीणा ने दी।