राज्यमंत्री जाड़ावत की अनुशंसा पर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो को मिली 8 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो की सौगाते।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर नगर न्यास द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सीसी सड़क सामुदायिक भवन एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 63 लाख 56 हजार रुपए के कार्य के लिए विभिन्न अलग अलग फर्मों को वर्क ऑर्डर जारी हुए, सड़क सुदृढ़ीकरण से विभिन्न क्षेत्र का होगा कायाकल्प।
न्यास की स्मृति वन योजना में विभिन्न विकास कार्य 10.76 लाख, ग्राम रोलाहेडा में जीएसएस के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 11.34 लाख, ग्राम सेमलिया में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 9.53 लाख, ग्राम रोलाहेडा में भील बस्ती दौलतपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10.69 लाख, न्यास क्षेत्र एवं न्यास पैराफेरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य 11.16 लाख, राजस्व ग्राम सेंथी के ग्राम भंडारिया में बाबा रामदेव मंदिर के पास ओपन होने में कमरा निर्माण कार्य 9.58 लाख, ग्राम पंचायत के ओछड़ी के गांव लाल जी का खेड़ा में गोपीलाल रैगर के मकान से मदन भांभी के घर तक एवं आस पास के क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य 7.30 लाख, ग्राम पंचायत ओछड़ी के गांव लाल जी का खेड़ा में राजू भाभी के मकान से घर तक एवं आस पास के क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य 7.30 लाख, ग्राम पंचायत ओछड़ी के गांव ओछड़ी में श्याम लाल भील के मकान से देवी सिंह के घर तक एवं आसपास के क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य 8.68 लाख, ग्राम पंचायत ओछड़ी गांव लाल जी का खेड़ा में मेन सड़क से देवी लाल गुर्जर के घर तक एवं आस पास के क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य 8.48 लाख, ग्राम पंचायत धनेतकला के गांव डगला का खेड़ा में महेंद्र सिंह भाटी के मकान से भैरू अहीर के घर तक एवं आसपास के क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य 9.94 लाख, ग्राम पंचायत धनेतकला के गांव डगला का खेड़ा में होली चौक से गोपाल दास के घर तक एवं आसपास के क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य 9.91 लाख, न्यास क्षेत्र में डामर सड़क निर्माण मरम्मत पेच रिपेयर का वार्षिक अनुबंध कार्य 9.98 लाख, न्यास क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण मरम्मत पेच रिपेयर का वार्षिक अनुबंध कार्य 9.28 लाख, ग्राम पंचायत जालमपुरा में मेन रोड से श्याम सेन के घर की तरफ सीसी सड़क निर्माण कार्य 8.15 लाख,ग्राम पंचायत जालमपुरा में मेन रोड से रेगर मोहल्ला तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 8.09 लाख, ग्राम पंचायत जालमपुरा में मेन रोड से रेगल मोहल्ला नई आबादी में सीसी सड़क निर्माण कार्य 8.69 लाख, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से बोजुंदा मुख्य सड़क तक सड़क का निर्माण कार्य 12.83 लाख, राउमावि भोईखेड़ा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण 15.97 लाख, रा उ मा वि चंदेरिया महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण 16.57 लाख, कार्य रा उ मा वि रोलाहेडा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 14.36 लाख, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय स्टेशन चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 14.35 लाख, राउमावि दुर्ग में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 23.89 लाख, न्यास के विभिन्न क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सोलर लाइट सप्लाई एवं फिक्सिंग का कार्य 13.33 लाख, नरपत की खेड़ी पुलिया में झांतला माताजी सड़क तक डिवाइडर पर लाइट लगाने का कार्य 17.96 लाख, ग्राम पंचायत सेहनवा के ग्राम बोजुंदा में निमेश्वर महादेव मंदिर के पास सामूदायिक भवन निर्माण कार्य 23.52 लाख, ग्राम लक्ष्मीपुरा बराडा सड़क निर्माण कार्य 24.91 लाख, मेजर नटवर राउमावि चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 33.89 लाख, राजीव गांधी सेवा केंद्र सेमलिया बाईपास सड़क निर्माण कार्य 24.46 लाख, कनक विहार की सड़क निर्माण कार्य 22.50 लाख, पायरा माता चौराहा से ऋषिमंगरी तक सड़क निर्माण कार्य 24.55 लाख,गांव लक्ष्मीपुरा में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य 24.60 लाख,ग्राम जाफर खेड़ा से मुख्य सड़क सड़क निर्माण कार्य 24.90 लाख,ग्राम सेगवा से सेमलिया तक सड़क निर्माण कार्य 50.68 लाख, चंदेरिया मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से मूंगा का खेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य 53.01 लाख, ग्राम बराडा से बोजुंदा तक सड़क निर्माण कार्य 79.14 लाख, मिश्रों की पीपली से ठुकरावा तक सड़क निर्माण कार्य 79.37 लाख, ग्राम रोलाहेडा से पायरा माताजी तक सड़क निर्माण कार्य 84.48 लाख, ग्राम पंचायत रोलाहेडा के ग्राम दौलतपुरा में न्यास द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के सामने इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का कार्य 4.94 लाख,ग्राम पंचायत सहनवा के ग्राम बोजुंदा में खुला बरामदा निर्माण कार्य 5.25 लाख,ग्राम पंचायत सहनवा के ग्राम बोजुंदा में पन्नाधाय सर्किल निर्माण कार्य 5.84 लाख, न्यास पैराफेरी क्षेत्र के पूर्वी भाग में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता अनुसार ट्यूबवेल बोर मोटर टंकी इत्यादि कार्य 4.75 लाख, न्यास पैराफेरी क्षेत्र के पश्चिमी भाग में आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर ट्यूबेल बोर मोटर टंकी इत्यादि कार्य 4.75 लाख के कार्य कुल 863.56 लाख के कार्य स्वीकृत होकर टेंडर खुल गए जिनके वर्क ऑर्डर संबंधित फर्म को जारी कर दिए है उक्त कार्य धरातल पर शीघ्र मूर्त रूप लेंगे।