वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री शिव कुमार।
रावतभाटा। उपखण्ड के नली गांव में आदिवासी भील समाज ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया इसमें समाजजनों ने बाबा साहब अंबेडकर व बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर फूल अर्पित किए गए, आयोजन में बताया कि प्रत्येक मनुष्य को समान रूप से जीने का अधिकार है। मानवाधिकार दिवस हमें संदेश देता है कि हमारे जीवन में हमें बोलने की आजादी, हमारी बात रखने की स्वतंत्रता है जो हमारे संविधान के मूल्यों से हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है और संविधान में हमें 6 मौलिक अधिकार दिए हुए जो हमारे जीवन को सुरक्षित व रक्षा करते हैं।
आयोजन में छोगा भील, बालु भील, भूरा, किशन, फोरूलाल, मुकट भील, भूरालाल भील, जगन्नाथ, किशन, प्रकाश भील, सुरज भील, सुरजभाई, रामलाल भील, देवलाल, सीताराम भील, कुचरीबाई, भगवानीबाई, रामीबाई, रूपाबाई, हीरा बाई, रतनी, धापूबाई भील आदि उपस्थित रहे।