Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-गोकशी के खिलाफ दिया ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। गोकशी के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए नगर परिषद सभापति को गौ सेवा समिति के तत्वाधान में सभी गौ भक्तों के द्वारा सोपा ज्ञापन। गंगापुर सिटी के सभी गौ सेवकों के द्वारा नगर परिषद पहुंचकर विभिन्न मांगों का ज्ञापन सभापति को सौंपा गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के डंपिंग यार्ड गंगापुर में गैरकानूनी तरीके से गोकशी का कार्य हो रहा था जिसमें 2 अपराधियों को घटनास्थल पर गाय की तस्करी गोकशी करते हुए स्थानीय लोगों ने देखा एवं पुलिस के द्वारा रंगेहाथ हथियारों के साथ पकड़ा इस घटना से गंगापुर सिटी के सभी नगर वासी एवं गो भक्तों में गहरा रोष व्याप्त हो गया इस संदर्भ में सभी को भक्तों ने एवं सभी संगठनों ने विभिन्न मांग रखते हुए सभापति को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में निम्न मांगे रखी जिसमें समिति के गो सेवक गोविंद नारायण ने बताया कि सर्वप्रथम डंपिंग यार्ड दौलतपुर गोकशी कर रहे लोगों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाए दूसरी मांग गोकशी में लिप्त सभी दोषियों को ट्रेस करके गिरफ्तार करके उस सख्त से सख्त सजा दी जाए तीसरी मांग भविष्य में मृत गोवंश को सही तरीके से दफनाकर निस्तारण किया जावे चौथी मांग मृत गोवंश को दफनाने के लिए एक ही भूमि को चिन्हित कर काम लिया जावे गोवंश को दफनाने की वीडियोग्राफी सुरक्षित रखी जावे गोचर भूमि को चिन्हित करके जिन्नत जमीन पर गोवंश को दफनाया जाए सुरक्षा हेतु नगर परिषद कर्मचारी नियुक्त करें एवं आखरी पांचवी मांग गोवंश को उठाने ब दफनाने के लिए आवश्यक संसाधनों को अन्य कार्यों में न लगाकर मृत गोवंश के लिए ही पृथक से रखा जावे वरिष्ठ समाजसेवी मदन मोहन आर्य जीने नगर परिषद को एवं स्थानीय प्रशासन को कहा कि जल्द से जल्द इस प्रकार की घटना की जिम्मेदारी लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसकी घोर निंदा की इस प्रकार नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता ने भी सभी कार्रवाइयों के लिए आश्वासन दिया प्रशासन से 24 घंटे में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की साथ ही कहा कि प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर अगले दिन प्रातः 11 हम सभी लोग धरना प्रदर्शन एवं रैली करेंगे ज्ञापन देने में सैकड़ों गो भक्त उपस्थित रहे।
उपस्थित गोभक्तों में गौ सेवकों में गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंगर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मदन मोहन गुप्ता बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश गुर्जर गोरक्षा प्रमुख सौदान सिंह वरिष्ठ समाजसेवी मदन मोहनआर्य108 फुट हनुमान गौशाला के अध्यक्ष प्रशन सुराणा जी गो सेवक राजेंद्र नरूका गोसेवक बंटी मेडिकल भानु पारीक नंगे बाबा गौशाला के रमेश हरी पट्टी श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष विजय गोयल महामंत्री कृपा शंकर उपाध्याय श्याम परिवार गौशाला अध्यक्ष राजेंद्र तुषार चंद्र मोहन स्वास्तिक राजेंद्र मोदी समाज सेवी दर्शन सिंह गुर्जर गो सेवक सनी गुप्ता अतुल मुद्गल राकेश बजरंगी नीरज दौलतपुर नरसी दौलतपुर विजय अग्रवाल सूरज मीणा पृथ्वी मीणा रामअवतार गुर्जर सुरेंद्र वाल्मीकि रमेश बैरवा सुरेंद्र माली संजय गोयल किशन कुमार वैष्णव सैकड़ों गौ भक्त ज्ञापन में उपस्थित रहे।

Don`t copy text!