सांवरिया सेठ के भंडार से निकली राशि की रविवार को हुई गिनती में करीब 1 करोड़ रुपये ओर निकले अभी भी गणना शेष है।
वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला चिकारड़ा के निकटवर्ती मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ के 14 दिसम्बर अमावस्या को शेष रही नोटों की गिनती की गई।
जानकारी में मंदिर मंडल के एडीएम मुकेश कुमार कलाल द्वारा बताया गया कि 14 दिसंबर 2020 की गिनती में 96 लाख 80 हजार 840 रुपए प्राप्त हुए जबकि अभी भी शेष 3 बोरे गिनना बाकी है जिसकी गिनती 15 दिसंबर 2020 को की जाएगी। इससे पूर्व 13 दिसंबर को खोले गए भंडार से 4 करोड़ 55 लाख रुपए की गिनती की गई अब तक कुल राशि 5 करोड़ 51 लाख 80 हजार ₹840 की गिनती हो चुकी है इसके अलावा 3 बोरे शेष नोट और सिक्कों की गिनती दिनांक 15 दिसम्बर 20 को की जाएगी ।
इस मौके पर कार्यालय के प्रसाशनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र दाधीच राजेंद्र शर्मा लहरी लाल गाडरी बोर्ड चेयरमैन कन्हैया दास वैष्णव भदेसर तहसीलदार भंवर लाल के साथ बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मदन लाल व्यास ,भेरू लाल गाडरी, भेरु लाल जाट, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच , रोकड़िया नंदकिशोर टेलर , लेखाधिकारी विकाश कुमार एवं समस्त मंदिर कर्मचारी स्टाफ , बैंक के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अत्यधिक भीड़ को देखते हुए चौदस, रविवार तथा अमावस्या को भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन बंद रहें । सोमवती अमावस्या मिलने पर श्रद्धालु की भीड़ लगी रही लेकिन दर्शन नहीं होने से बाहर ही दर्शन कर लोटे।